MI vs DC: मुंबई की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव तय, इस सूरमा की होगी एंट्री, अब मिलेगी पहली जीत?
Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. इस मैच के लिए मुंबई की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव दिख सकता है.
Mumbai Indians Playing 11: मुंबई इंडियंस आज एक बार फिर आईपीएल 2024 में पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी. आज यानी रविवार को मुंबई की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होगी. यह आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला होगा, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में मुंबई की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव दिखना तो तय है. तो आइए जानते हैं कि दिल्ली के खिलाफ मुंबई की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
वापस आ चुके हैं सूर्यकुमार यादव
बता दें कि इंजरी से रिकवर हो रहे सूर्यकुमार यादव शुरुआती तीन मैचों में मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं बन सके थे. लेकिन अब, इंजरी से उबर चुके सूर्या को आईपीएल खेलने की मंजूरी मिल गई है. सूर्या मुंबई के साथ जुड़ भी चुके हैं. मुंबई ने एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी थी कि सूर्या टीम के साथ जुड़ गए हैं. ऐसे में आज दिल्ली के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सूर्या का खेलना लगभग तय है.
सूर्या लंबे वक़्त से मुंबई के लिए मैच विनर रहे हैं. उनके पास चंद गेंदों में मैच का रुख पलटने की काबीलियत है. सूर्या टीम के लिए ज़्यादातर नंबर 3 या 4 पर खेलते हैं. सूर्या की ताबड़तोड़ बैटिंग मुंबई के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है. इंजरी से वापस लौट रहे सूर्या को टीम इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती है.
अब देखना दिलचस्प होगा कि सूर्या को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है या नहीं. अगर वह प्लेइंग इलेवन में आते हैं, तो क्या मुंबई इस सीज़न की पहली जीत दर्ज कर पाएगी या नहीं, ये भी देखने वाली बात होगी. हालांकि फैंस सूर्या को मैदान पर देखने के लिए काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. देखने वाली बात यह भी होगी कि सूर्या नए कप्तान हार्दिक पांड्या के अंडर कैसा खेलते हैं.
दिल्ली के खिलाफ मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रित बुमरा, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, ईशान किशन (विकेटकीपर), आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, सूर्यकुमार यादव.
ये भी पढ़ें...
RR vs RCB: बटलर ने छक्का जड़कर जीता फैंस का दिल, पढ़ें कैसे आखिरी पलों में बढ़ाया रोमांच