MI vs PBKS Facts & Stats: आज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की चुनौती होगी. दोनों टीमें पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मोहाली (PCA Mohali) में आमने-सामने होगी. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. दरअसल, पिछली बार जब मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का आमना-सामना हुआ था, उस मैच में रोहित शर्मा की टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन क्या मोहाली में मुंबई इंडियंस अपने घरेलू मैदान पर मिली हार का बदला ले पाएगी?
दोनों टीमों के लिए ऐसा रहा है सीजन?
हालांकि, पंजाब किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स छठे नंबर पर है. जबकि मुंबई इंडियंस सातवें नंबर पर है. अब तक दोनों टीमों के लिए सीजन मिलाजुला रहा है. रोहित शर्मा की टीम धीमी शुरूआत के बाद फॉर्म में नजर आ रही है. वहीं, इस सीजन के शुरूआती मैचों में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अपनी जीत की लय बरकरार नहीं रख सकी. बहरहाल, मोहाली में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है.
आंकड़े क्या कहते हैं?
अब तक आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमें 30 बार आमने-सामने हुई है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 15 मैचों में जीत मिली है, जबकि पंजाब किंग्स ने 15 मैचों में मुंबई इंडियंस को हराया है. इस तरह दोनों टीमों ने बराबर 15-15 मैच जीते हैं. वहीं, इस सीजन पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया था. बहरहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें-
KL Rahul: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा सबसे बड़ा झटका! केएल राहुल का IPL 2023 से बाहर होना लगभग तय