Mumbai Indians In IPL: आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस एक बार फिर प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो गई. आईपीएल 16 के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली मुंबई इंडियंस चौथी टीम रही. बीती 21 मई, रविवार को आरसीबी की गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार मुंबई इंडियंस के लिए वरदान साबित हुई. आरसीबी की हार और गुजरात की जीत की बदौलत मुंबई प्लेऑफ में क्वालिफाई कर सकी. आइए जानते हैं अब तक मुंबई का रिकॉर्ड कैसा रहा है. 


आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार बनी है चैंपियन


मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है. मुंबई ने अब तक खेले गए पिछले 15 सीज़न में 5 बार खिताब जीता है. टीम ने सभी खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में ही जीते हैं. टीम ने सबसे पहले खिताब 2013 में जीता था. इसके बाद मुंबई 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन बनी. 


10वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई


मुंबई इंडियंस ने कुल 16 सीज़न में इस बार 10वीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है. पहली बार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2010 के प्लेऑफ के प्लेऑफ में क्वालिफाई किया था. उस सीज़न हालांकि टीम को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. मुंबई 2020 में आखिरी और पांचवीं बार चैंपियन बनी थी. इसके बाद से मुंबई ने इस सीज़न (आईपीएल 2023) पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है. 


मुंबई पिछले 15 सीज़न में कुल 6 बार फाइनल खेल चुकी है, जिसमें टीम ने पांच बार जीत हासिल करके खिताब अपने नाम किया है, जबकि सिर्फ एक बार टीम ने मैच गंवाया है. 


इन सालों में मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ मे बनाई जगह



  • आईपीएल 2010 (रनरअप)

  • आईपीएल 2011 (प्लेऑफ)

  • आईपीएल 2012 (प्लेऑफ)

  • आईपीएल 2013 (विजेता)

  • आईपीएल 2014 (प्लेऑफ)

  • आईपीएल 2015 (विजेता)

  • आईपीएल 2017 (विजेता)

  • आईपीएल 2019 (विजेता)

  • आईपीएल 2020 (विजेता)

  • आईपीएल 2023 (अब तक प्लेऑफ)


आईपीएल 2023 में ऐसा रहा प्रदर्शन


गौरतलब है कि इस सीज़न में मुंबई इंडियंस प्वाइंटस टेबल में चौथे नंबर पर रही. टीम ने 14 लीग मैचों में 8 में जीत दर्ज कर 16 प्वाइंटस हासिल किए. जबकि, टीम को 6 मैच गंवाने पड़े. मुंबई ने सीज़न की शुरुआत आरसीबी के खिलाफ 8 विकेट से मैच गंवा कर थी. 


 


ये भी पढ़ें...


WTC Final 2023: कूकाबुरा नहीं बल्कि ड्यूक गेंद से खेला जाएगा मुकाबला, BCCI ऑफिशियल ने की पुष्टि