MI vs RR: टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 198 रन बना दिए हैं. MI के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि मात्र 6 रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. ईशान किशन इस मैच में कोई रन नहीं बना पाए, दूसरी ओर रोहित शर्मा ने 6 रन बनाए. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का भी जादू नहीं चल पाया क्योंकि संदीप शर्मा ने उन्हें 10 रन के स्कोर पर चलता किया. 52 रन बनाने तक मुंबई 4 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन यहां से निहाल वढेरा और तिलक वर्मा के बीच 99 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी ने मुंबई इंडियंस को मैच में वापस ला दिया था. वढेरा ने 3 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 24 गेंद में 49 रन की धुआंधार पारी खेली.
एक समय मुंबई इंडियंस 13 ओवर में 4 विकेट पर 101 रन बनाकर खेल रही थी. यहां से बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. हालांकि निहाल वढेरा 17वें ओवर में आउट हो गए थे, लेकिन तिलक वर्मा अब भी अपनी अर्धशतकीय पारी को आगे बढ़ाने में लगे थे. 13वें ओवर के बाद अगले 5 ओवरों में टीम ने 69 रन बना दिए थे. ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे मुंबई आसानी से 200 रन का स्कोर पार कर लेगी लेकिन आखिरी 2 ओवरों में RR की ओर से कसी हुई गेंदबाजी हुई. पहले 19वें ओवर में आवेश खान ने मात्र 6 रन दिए और आखिरी ओवर में संदीप शर्मा ने 3 रन दिए और साथ ही 3 विकेट चटकाते हुए मुंबई को 179 रन पर रोक लिया है.
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजों ने शुरुआत में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया था. मुंबई ने पहले 4 विकेट 52 रन के अंदर खो दिए थे. मगर मिडिल ओवरों में आवेश खान और युजवेंद्र चहल की जमकर धुनाई भी हुई. RR की ओर से संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए और ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए. युजवेंद्र चहल ने इसी मैच में मोहम्मद नबी का विकेट लेकर अपने आईपीएल करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं, लेकिन उन्होंने 4 ओवरों में 48 रन भी लुटा दिए हैं. उनके अलावा आवेश खान ने भी एक अहम विकेट लिया.
यह भी पढ़ें:
CHAHAL 200 WICKETS: मुंबई के खिलाफ चहल ने रचा इतिहास, IPL में 200 विकेट लेने वाले बन गए पहले गेंदबाज