PBKS vs MI: टॉस हारने के बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस ने 192 रन बना दिए हैं. इस मैच में चोट के कारण शिखर धवन नहीं खेल रहे थे, इसलिए पंजाब की कप्तानी सैम कर्रन ने की. MI के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योकि ईशान किशन मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच 81 रन की पार्टनरशिप ने मुंबई को फ्रंटफुट पर ला दिया था. रोहित ने 25 गेंद में 36 रन बनाए और उनकी इस पारी में 2 छक्के और 3 चौके भी शामिल रहे. MI की ओर से सबसे अधिक रन सूर्यकुमार ने बनाए, जिनके बल्ले से 53 गेंद में 78 रन निकले. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. इसी के साथ अब पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रन बनाने होंगे.
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने खासतौर पर 14वें ओवर के बाद रफ्तार पकड़नी शुरू की. 14 ओवर समाप्त होने के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट पर 115 रन था. उससे अगले 3 ओवरों में ही टीम मुंबई के बल्लेबाज 41 रन बटोर चुके थे, जिससे टीम का स्कोर 17वें ओवर के बाद 156 पर जा पहुंचा था. हालांकि 17वें ओवर में सूर्यकुमार यादव अपना विकेट गंवा बैठे, लेकिन टिम डेविड का तूफान आना अभी बाकी था. दूसरे छोर से तिलक वर्मा ने भी आक्रामक रुख अपनाया हुआ था. टिम डेविड ने 7 गेंद की कैमियो पारी में 14 रन बटोरे, जिनमें 1 छक्का और 2 चौके शामिल रहे. तिलका वर्मा ने 18 गेंद में 34 रन की नाबाद पारी खेल कर टीम को 192 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. आखिरी 6 ओवरों में मुंबई ने 77 रन बटोरे.
पंजाब की गेंदबाजी का हाल
पंजाब की ओर से मिडिल ओवर में काफी कसी हुई गेंदबाजी हुई. मगर पावरप्ले और आखिरी 5 ओवरों में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. कैगिसो रबाडा ने 1 विकेट तो लिया, लेकिन 4 ओवर में 42 रन भी लुटा दिए थे. कप्तान सैम कर्रन ने 2 विकेट जरूर लिए, लेकिन 41 रन दिए. इस बीच हर्षल पटेल ने 3 विकेट चटकाए और उनका इकॉनमी रेट भी काफी अच्छा रहा. हरप्रीत ब्रार ने हर बार की तरह फिरकी का जादू चलाया, लेकिन किसी बल्लेबाज को पवेलियन नहीं भेज पाए. दूसरी ओर अर्शदीप सिंह भी खासे महंगे साबित हुए.
यह भी पढ़ें:
PAK VS NZ: 'डोमेस्टिक क्रिकेट की हत्या', पाक टीम के सिलेक्शन पर मोहम्मद हफीज़ ने लगाई PCB को लताड़