Suryakumar Yadav Video: आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च, शुक्रवार को खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत में अब सिर्फ कुछ दिन ही बाकी हैं. आईपीएल के 16वें सीज़न से पहले सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइज़ी से जुड़ रहे हैं. इस कड़ी में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव भी शामिल हुए. आईपीएल से पहले सूर्या अपनी टीम मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े. इसी बीच मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्या का एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया गया, जिसमें दिख रहा है कि वो अपने होटेल रूम का पासवर्ड भूल गए हैं.
रूम का पासवर्ड भूले सूर्या, ऐसे मिली एंट्री
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सूर्या अपने रूम की ओर चलकर आते हैं और दरवाज़ा खोलने की कोशिश करते हैं, लेकिन दरवाज़ा नहीं खुलता है. दरवाज़े से आवाज़ आती है, “एक्सेस डिनाइड. पासवर्ड चाहिए.” ये सुनने के बाद सूर्या पासवर्ड के रूप में कई बॉलीवुड फिल्मों के डॉयलोग बोलकर दरवाज़ा खोलने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो लगातार नाकाम होते हैं. सूर्या सबसे पहले ‘क्या गुंडा बनेगा रे तू’ वाला डालोग बोलते हैं. इसके बाद, वो तरह-तरह के डायलोग बोलते हैं, लेकिन उससे कोई फायदा नहीं होता है और दरवाज़ा नही खुलता है.
सूर्या आखीर में ‘सुपला शॉट’ बोलते हैं और उनके यह बोलते ही दरवाज़ा खुल जाता है. मुंबई की ओर से वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “पासवर्ड बहुत ग्रेट, पर याद आया लेट.” इस वीडियो में सूर्या की शानदार एक्टिंग देखने को मिली. यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 11 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं करीब 8 हज़ार लोग कमेंट कर अपनी प्रतियक्रियाएं दे चुके हैं.
किंग कोहली ने किया कमेंट
इस वीडियो पर दिग्गज विराट कोहली से लेकर शिखर धवन ने भी कमेंट किया. कोहली ने एक हंसने वाली इमोजी कमेंट किया. इसके अलावा, शिखर धवन ने भी हंसने वाले इमोजी के साथ कमेंट किया. दोनों ही खिलाड़ियों को सूर्या की एक्टिंग काफी पसंद आई.
ये भी पढ़ें...
World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे केएल राहुल? BCCI ने इशारा देकर किया साफ