IPL 2022: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस (MI) टीम का हिस्सा हैं. अर्जुन पिछले सीजन भी इस टीम का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. इस सीजन मुंबई इंडियंस (MI) की टीम अब तक 12 मैच खेल चुकी है. मुंबई इंडियंस (MI) के आखिरी 2 मैच बचे हैं. दरअसल, मुंबई इंडियंस (MI) की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौर से बाहर हो चुकी है. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि बाकी बचे मैच में अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू करने का मौका जरूर मिलेगा.


मुंबई इंडियंस ने शेयर किया अर्जुन तेंदुलकर का फोटो


इस बीच मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो के कैप्शन में लिखा है 'धीमी या एक तेज यॉर्कर, लगता है अर्जुन दोहरे मन में फंस गए हैं.' मुंबई इंडियंस (MI) के इस पोस्ट को अर्जुन तेंदुलकर की बहन सारा तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. बताते चलें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं.






इस सीजन अर्जुन को मिलेगा डेब्यू करने का मौका!


दरअसल, मुंबई इंडियंस (MI) के इस फोटो पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं. फैंस कह रहे हैं कि अर्जुन तेंदुलकर को इस सीजन डेब्यू करने का मौका जरूर मिलना चाहिए. इससे पहले आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) ने अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रूपए में अपने नाम किया था. बताते चलें कि पिछले साल अर्जुन ने मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन ने 2 मैचों मे 2 विकेट अपने नाम किया था.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: मयंक अग्रवाल के खराब फॉर्म पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- 'पिछले सीजन जैसा कॉन्फिडेंस नहीं'


IPL Playoff 2022: मुंबई के मैच पर टिकी है RCB समेत 4 टीमों की किस्मत, जानिए प्लेऑफ का पूरा समीकरण