Mumbai Indians Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में अब तक तीन मैच खेल लिए हैं और तीनों में ही उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी. मुंबई प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है. लेकिन अब इन सारी मुश्किलों और परेशानियों के बीच मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव के रूप में बड़ी खुशखबरी आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चोटिल चल रहे सूर्यकुमार यादव को आईपीएल खेलने के लिए हरी झंडी मिल गई है.
सूर्या की गैरमौजूदगी मुंबई के लिए तमाम मुश्किलें पैदा कर रही थी. सूर्या मुंबई के लिए फिनिशर की भूमिका अदा करते हैं. वह पल भर में मैच पलटने की काबीलियत रखते हैं. 'एक्सप्रेस स्पोर्ट्स' के मुताबिक सूर्या को आईपीएल 2024 में खेलने के लिए हरी झंडी मिल गई है. मुंबई अगला मुकाबला रविवार (07 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी और इस मैच में सूर्या खेलते हुए दिख सकते हैं. अगर सूर्या दिल्ली के खिलाफ खेलते हैं, तो यह खराब दौर से गुज़र रही मुंबई के लिए बड़ी राहत साबित होगी.
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चोटिल हुए थे सूर्या
बता दें कि दिसंबर, 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज़ के दौरान सूर्या को चोट लगी थी, जिसके बाद से वह मैदान पर वापसी नहीं कर सके हैं. अब टी20 वर्ल्ड कप से उनकी वापसी की खबर आई है, जो मुंबई के साथ-साथ भारतीय टीम के लिए भी अच्छी खबर है क्योंकि आईपीएल के बाद 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है. सूर्या के टखने में चोट लगी थी, जिसकी उन्होंने सर्जरी करवाई थी. हालांकि अभी उनकी वापसी की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव अब तक अपने करियर में 139 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं, जिनकी 124 पारियों में उन्होंने 31.85 की औसत और 143.32 के स्ट्राइक रेट से 3249 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 21 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 103 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...