MI vs CSK Match Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया है. इस मैच में रोहित शर्मा की टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स को मैच जीतने के लिए 158 रनों का लक्ष्य मिला था. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.1 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंजिक्य रहाणे ने 27 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए जेसन बेहरनडॉफ, पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय को 1-1 कामयाबी मिली. बहरहाल, अब हम नजर डालेंगे मुंबई इंडियंस की हार के प्रमुख कारणों पर...
अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ाई मुंबई इंडियंस की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत शानदार रही. ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 4 ओवर में 38 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया. ईशान किशन के अलावा सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी सस्ते में पवैलियन लौट गए. हालांकि, टिम डेविड 22 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रही.
सीएसके की शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इसके अलावा टीम ने फील्डरों ने जबरदस्त फील्डिंग की. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रवीन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि तुषार देशपांडे और मिचेल सैंटनर को 2-2 कामयाबी मिली. इसके अलावा सिसान्दा मगाला ने 1 विकेट अपने नाम किया.
विकेट निकालने में नाकाम रहे मुंबई इंडियंस के गेंदबाज
मुंबई इंडिसंय को पहली कामयाबी जल्द ही मिल गई. जेसन बेहरनडॉफ ने ओपनर ड्वेन कॉन्वे को पहले ओवर में ही आउट कर दिया, लेकिन इसके बाद अंजिक्य रहाणे ने शानदार पारी खेली. मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मिडिल ओवर में विकेट नहीं निकाल सके. बहरहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
VIDEO: प्रीटोरियस-ऋतुराज ने पकड़ा IPL 2023 का बेस्ट कैच! देखें कैसे बाउंड्री पर हैरतअंगेज कारनामा