MI vs CSK Match Preview: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज (8 अप्रैल) इस IPL सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है. यहां पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर होगी. इन दोनों टीमों के बीच हमेशा से मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं. ऐसे में IPL की इन दो सबसे सफल टीमों के बीच आज का मुकाबला भी बेहद दिलचस्प हो सकता है.
वैसे, आज के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए क्योंकि मुंबई के मुकाबले चेन्नई की टीम ज्यादा संतुलित नजर आ रही है. दोनों टीमों में बल्लेबाजी में तो बराबरी की टक्कर है लेकिन गेंदबाजी में चेन्नई की टीम मुंबई से आगे निकल जाती है. मुंबई का स्पिन विभाग बेहद कमजोर है, वहीं चेन्नई के पास जडेजा और मोईन अली के रूप में दो अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर्स हैं. चेन्नई के पास मुंबई के मुकाबले ऑलराउंडर्स की भी अच्छी संख्या है, जो कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बेहतर संतुलन बना देते है.
मुंबई का फ्लॉप आगाज़
IPL 2023 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही है. इस टीम को अपने पहले मुकाबले में RCB के हाथों बुरी तरह शिकस्त खानी पड़ी थी. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे, जवाब में RCB ने महज दो विकेट खोते हुए 22 गेंद बाकी रहते ही मुकाबला जीत लिया था. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम में फाइटिंग स्किल्स बिल्कुल नजर नहीं आ रही थी.
चेन्नई ने जीता है अपना पिछला मैच
चेन्नई ने अब तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं. पहले मैच में उसे गुजरात टाइटंस के हाथों आखिरी ओवर में 5 विकेट से मात खानी पड़ी थी लेकिन दूसरे मैच में इस टीम ने लखनऊ को 12 रन से शिकस्त देकर जीत की पटरी पर वापसी की थी. इस मुकाबले में चेन्नई के बल्लेबाज जबरदस्त रंग में नजर आए थे.
ओवरऑल चेन्नई की टीम फिलहाल अच्छे मोमेंटम में दिखाई दे रही है और फिर यह टीम मुंबई के मुकाबले ज्यादा संतुलित भी है. ऐसे में आज के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स बाजी मार सकती है.
यह भी पढ़ें...
CSK vs MI: वानखेड़े स्टेडियम में होगी चेन्नई और मुंबई की टक्कर, जानें कैसा है यहां पिच का मिजाज