MI vs DC Live: मुंबई इंडियंस ने जीता 5 विकेट से मैच, दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचने से चूकी
Mumbai Indians vs Delhi Capitals: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया है. मुंबई की जीत के साथ ही दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया.
LIVE
Background
Mumbai Indians vs Delhi Capitals Live IPL 2022: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 69वां मैच खेला जा रहा है. दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा. लखनऊ सुपर जाएंट्स, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. प्लेऑफ की चौथी टीम दिल्ली होगी या बैंगलोर इसका फैसला आज हो जाएगा. बैंगलोर के पास 16 पॉइंट्स हैं और वह फिलहाल चौथे स्थान पर है.
दिल्ली और मुंबई के बीच इससे पहले 27 मार्च को हुए मुकाबले में दिल्ली ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी. लेकिन अगर रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो मुंबई कहीं न कहीं दिल्ली पर भारी नजर आएगी. मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब तक दिल्ली के लिए काफी खतरनाक साबित हुए हैं. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ खेले 18 मैचों में 20 विकेट झटके हैं. वे ऋषभ पंत को भी अपने जाल में फंसाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने पंत को पिछली 42 गेंदों में 6 बार आउट किया है.
गौरतलब है कि मुंबई के लिए यह सीजन बेहद खराब रहा है. टीम पॉइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले और सिर्फ 3 में जीत हासिल की. जबकि उसे 10 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली की बात करें तो उसने 13 में से 7 मुकाबलों में जीत हासिल की. उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली की टीम फिलहाल पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है.
प्लेइंग इलेवन :
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेनियल सैम्स, तिलक वर्मा, देवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, मयंक मार्कंडे
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद
प्लेऑफ में पहुंचने से चूकी दिल्ली कैपिटल्स
मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हरा दिया है. इस हार के साथ ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया है.
मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से जीता मैच, दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूटा
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया है.
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच, मुंबई का पांचवां विकेट गिरा
मुंबई इंडियंस का पांचवां विकेट तिलक वर्मा के रूप में गिरा. वे 21 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा, जीत के लिए चाहिए 15 रन
मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा. टिम डेविड 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 11 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौके लगाए. टीम को अब जीत के लिए 15 रनों की जरूरत है.
जीत के करीब पहुंची मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस जीत के बेहद करीब पहुंच गई है. उसे 18 गेंदों में 29 रनों की जरूरत है. अहम बात यह है कि अभी उसके पास 7 विकेट बचे हुए हैं.