IPL 2021: KKR के खिलाफ कमान संभालते नज़र आएंगे Rohit Sharma, ऐसी होगी Mumbai Indians की प्लेइंग 11
Mumbai Indians की प्लेइंग 11 में केकेआर के खिलाफ ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है. हार्दिक पांड्या हालांकि अब तक फिट नहीं हुए हैं इसलिए वह आज के मैच का हिस्सा नहीं होंगे.
![IPL 2021: KKR के खिलाफ कमान संभालते नज़र आएंगे Rohit Sharma, ऐसी होगी Mumbai Indians की प्लेइंग 11 Mumbai Indians Vs KKR, Rohit Sharma likely to back in playing 11, Hardik Pandya still unfit IPL 2021: KKR के खिलाफ कमान संभालते नज़र आएंगे Rohit Sharma, ऐसी होगी Mumbai Indians की प्लेइंग 11](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/18/f28289ceb8e5c3a909bb6fbba85d34e6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MI Vs KKR: आईपीएल 14 के गुरुवार को खेले जाने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टक्कर केकेआर से देखने को मिलेगी. मुंबई इंडियंस की टीम में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होना तय है. हार्दिक पांड्या के फिट नहीं होने के चलते मुंबई इंडियंस को हालांकि इस मैच में भी सौरव तिवारी को मौका देना पड़ सकता है.
सीएसके के खिलाफ मिली हार के बावजूद मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है. टीम मैनेजमेंट ने हालांकि पहले ही अपडेट जारी कर दिया है कि रोहित शर्मा केकेआर के खिलाफ मुकाबले के लिए पूरी तरह से फिट हैं. रोहित शर्मा ना सिर्फ टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे बल्कि डी कॉक के साथ मिलकर ओपनिंग का जिम्मा भी संभालेंगे.
नंबर तीन और चार पर कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मुंबई इंडियंस की टीम ईशान किशन और सूर्याकुमार यादव पर भरोसा बनाए रखेगी. हार्दिक पांड्या केकेआर के खिलाफ मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे. पिछले मैच में नाबाद अर्धशतक जड़ने वाले सौरव तिवारी नंबर पांच पर खेलते हुए दिखाई देंगे.
गेंदबाजी में नहीं होगा बदलाव
इस सीजन में क्रुणाल पांड्या ने अपनी गेंदबाजी से बेहद निराश किया है. बावजूद इसके उनका खेलना तय है. मुंबई इंडियंस की टीम कम से कम दो ऑलराउंडर्स के साथ मैदान में उतरना चाहती है इसलिए किरण पोलार्ड के साथ क्रुणाल पांड्या को भी प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी.
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. राहुल चाहर के पास स्पिन अटैक का जिम्मा रहेगा. एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट तेज गेंदबाजी की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे.
Playing 11
Mumbai Indians: क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशान, सौरव तिवारी, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने/नैथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
Shreyas Iyer ने कप्तानी को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों Rishabh Pant कर रहे हैं अगुवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)