MI vs PBKS Playing XI: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वापसी कर रहे हैं. वह पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.


टॉस के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?


टॉस के वक्त मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिछले 3 मैचों में हमारी टीम को लगातार जीत मिली है, टीम का माहौल शानदार है, जीतना हमेशा खास होता है, लेकिन हम जानते हैं कि काम अधूरा है, काम पूरा नहीं हुआ है. बहरहाल, हमारा ध्यान इस मैच पर है. इस मैच के लिए हमारी टीम में महज एक बदलाव है. इस मैच से जोफ्रा आर्चर वापसी कर रहे हैं. वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती है, हमें उम्मीद है कि रनों का पीछा जरूर कर लेंगे.


शिखर धवन की चोट पर सैम करन ने क्या कहा?


वहीं, पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने कहा कि हम लगातार मैच खेल रहे हैं, पिछले मैच के बाद ज्यादा आराम का मौका नहीं मिला है. हम इस मैच में शिखर धवन के बिना उतर रहे हैं, वह हमारी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह रिकवरी कर रहे हैं. वह जल्द मैदान पर होंगे. सैम करन ने कहा कि शिखर धवन का प्लेइंग इलेवन में नहीं होना, अन्य खिलाड़ी के लिए बड़ा मौका है.


मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन-


रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ


पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन-


अथर्व तायदे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन(कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह


ये भी पढ़ें-


LSG vs GT, Match Highlights: गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मैच में लखनऊ को 7 रनों से हराया, राहुल अंत तक खेलकर भी नहीं दिला सके जीत


LSG vs GT: गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मैच में लखनऊ को हराया, आखिरी ओवर में गिरे 4 विकेट