MI vs PBKS: रोहित शर्मा अपने नाम दर्ज कर सकते हैं यह बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर सकते हैं. वे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे.
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 23वां मैच खेला जाएगा. मुंबई के मुकाबले फिलहाल पंजाब का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. मुंबई ने इस सीजन में अब तक 4 मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना किया है. जबकि पंजाब ने दो मैचों में जीत हासिल की है और दो मैच हारे हैं. इस मुकाबले में रोहित के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है. वे टी20 मैचों में 10 हजार या इससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. जबकि भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली टॉप पर हैं. कोहली इकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. अब रोहित भी इस लिस्ट में हो सकते हैं. रोहित इस रिकॉर्ड बनाने से महज 25 रन दूर हैं. उन्होंने अब तक खेले 374 मैचों में 9975 रन बनाए हैं. रोहित पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.
अगर विश्व क्रिकेट के खिलाड़ियों की बात करें तो गेल 14562 रन बना कर टॉप पर हैं. उन्होंने 463 मैचों में ये रन बनाए हैं. इस मामले में पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक दूसरे स्थान पर हैं. मलिक ने 11698 रन बनाए हैं. कोहली की बात करें तो उन्होंने 330 मैचों में 10379 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 76 अर्धशतक भी लगाए हैं. जबकि रोहित ओवर ऑल खिलाड़ियों की लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स को मिली पहली जीत पर कप्तान जडेजा का रिएक्शन, बताया किस खिलाड़ी से लेते हैं टिप्स