MI Vs PBKS: Rohit Sharma ने सौरभ तिवारी को सराहा, Hardik Pandya के प्रदर्शन को बताया अच्छा संकेत
Mumbai Indians के कप्तान रोहित शर्मा ने सौरभ तिवारी की जमकर तारीफ की है. रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या की वापसी को लेकर भी बड़ी बात कही.
MI Vs PBKS: मंगलवार रात खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराने में कामयाब रही. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने खुद को प्लेऑफ की रेस में भी बनाए रखा है. मुंबई ने इस मैच के लिए ईशान किशन की जगह टीम में सौरभ तिवारी को शामिल किया था. कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला निर्णायक साबित हुआ. रोहित शर्मा ने सौरभ और हार्दिक के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की.
तिवारी ने 16 रन पर दो विकेट गिरने के बाद 37 गेंद में 45 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उनकी पारी से मुंबई ने जीत के लिए मिले 136 रन के लक्ष्य को छह गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.
रोहित शर्मा ने सौरभ तिवारी की बल्लेबाजी की तारीफ की. रोहित ने कहा, ''ईशान को बाहर रखना मुश्किल फैसला था लेकिन हमें ऐसा लगा कि टीम को बदलाव की जरूरत है. वह शानदार युवा खिलाड़ी हैं और उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. सौरभ तिवारी ने चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक लगाया था और आज भी उन्होंने बीच के ओवरों में समझदारी से बल्लेबाजी की.''
हार्दिक की वापसी से खुश रोहित
रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या की वापसी से भी खुश हैं. हार्दिक पांड्या ने 30 गेंद पर 40 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. रोहित शर्मा ने कहा, ''हार्दिक ने पिच पर अच्छा समय बिताया, यह भविष्य के लिए अच्छा संकेत है.''
मुंबई इंडियंस को यूएई में लगातार तीन हार झेलने के बाद पहली जीत मिली है. 11 मैच के बाद मुंबई इंडियंस की टीम 10 प्वाइंट्स हासिल करने में कामयाब हो गई है. प्लेऑफ में आसानी से पहुंचने के लिए मुंबई को अपने बाकी तीनों मुकाबले जीतने की जरूरत है.
Dhoni के ड्रेसिंग रूम में होने से टीम इंडिया को होगा फायदा, जानें बीसीसीआई ने क्यों किया ऐसा दावा