MI vs PBKS: सूर्यकुमार यादव ने प्रैक्टिस के दौरान खेला हैरान कर देने वाला शॉट, गेंदबाजों की बढ़ने वाली है मुश्किल
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. इससे मैच से पहले सूर्यकुमार यादव प्रैक्टिस करते हुए नजर आए.
![MI vs PBKS: सूर्यकुमार यादव ने प्रैक्टिस के दौरान खेला हैरान कर देने वाला शॉट, गेंदबाजों की बढ़ने वाली है मुश्किल Mumbai Indians vs Punjab Kings Suryakumar yadav practice shot virat ipl 2022 MI vs PBKS: सूर्यकुमार यादव ने प्रैक्टिस के दौरान खेला हैरान कर देने वाला शॉट, गेंदबाजों की बढ़ने वाली है मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/13/4527f4367e8d002b9424b028e0b3db20_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 23वां मुकाबला खेला जाएगा. अगर इस सीजन की पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो इसमें पंजाब का पलड़ा भारी नजर आता है. पंजाब ने इस सीजन में चार मैच खेलते हुए दो मैच जीते हैं. जबकि मुंबई ने चार मैच हारे हैं. उसे अब भी पहली जीत की तलाश है. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. वे इस मुकाबले के लिए भी तैयारी कर रहे हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
हाल ही में मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टिम डेविड और सूर्यकुमार यादव बैटिंग का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान सूर्यकुमार एक अजीबो-गरीब शॉट खेलते हैं. मुंबई के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोगों ने पसंद किया है. जबकि कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है.
सूर्यकुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार बॉलिंग की थी. उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 68 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके लगाए थे. जबकि इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी शानदार बैटिंग की थी. उन्होंने 36 गेंदों में 52 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए थे.
David भाऊ 🤜💥🤛 Surya दादा 🔥
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 13, 2022
Paltan, which one sounded sweeter to your ears? 🧏♂️#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians @surya_14kumar @timdavid8 MI TV pic.twitter.com/S4wGESG4xB
यह भी पढ़ें : MI vs PBKS: रोहित शर्मा अपने नाम दर्ज कर सकते हैं यह बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)