IPL Playoffs: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का आज लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला है. इस मुकाबले में उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ भिड़ना है. RCB को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है. हालांकि इस जीत के बाद भी उसे प्लेऑफ का टिकट नहीं मिलेगा. इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा. ऐसा क्यों है? यहां समझें..
गुजरात से जीतने के बावजूद प्लेऑफ में क्यों नहीं पहुंचेगी RCB?
गुजरात और लखनऊ प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है. अब प्लेऑफ के दो स्पॉट बचे हैं और 5 टीमें दौड़ में हैं. राजस्थान 8 जीत के साथ इस रेस में आगे है. यानी आखिरी स्पॉट के लिए 4 टीमों में जंग है. पंजाब और सनराइजर्स अब तक 6-6 मैच जीत पाई हैं. ये दोनों टीमें रेस में पीछे हैं. ऐसे में दिल्ली और RCB में से किसी एक टीम के पहुंचने के आसार हैं. दोनों टीमें 7-7 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. दिल्ली का नेट रन रेट RCB से बहुत ज्यादा बेहतर है इसलिए वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है और प्लेऑफ की रेस में आगे है.
अगर RCB अपना आखिरी लीग मुकाबला गुजरात से जीत जाए तो उसकी 8 जीत हो जाएंगी लेकिन अगर दिल्ली भी अपना आखिरी मुकाबला मुंबई से जीत जाए तो वह भी 8 जीत पर आ जाएगी और नेट रन रेट बेहतर होने के चलते दिल्ली को प्लेऑफ में एंट्री मिल जाएगी. ऐसे में RCB के लिए गुजरात के खिलाफ जीत प्लेऑफ में पहुंचने की गारंटी नहीं होगी.
RCB का प्लेऑफ टिकट दिल्ली-मुंबई मैच पर निर्भर कैसे?
RCB को अपना आखिरी लीग मैच जीतने के बाद दिल्ली-मुंबई के मैच में मुंबई की जीत की दुआ करनी होगी. अगर मुंबई जीत जाती है तो दिल्ली की कुल जीत 7 ही रह जाएंगी और RCB 8 जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. अगर दिल्ली मैच जीत जाती है तो वह 8 जीत और बेहतर नेट रन रेट के साथ RCB को प्लेऑफ की रेस में पछाड़ देगी.
क्या दिल्ली के जीतने पर भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है RCB?
अगर दिल्ली अपना आखिरी मैच जीत जाती है, तो RCB के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना इस बात पर निर्भर करेगी कि दिल्ली की टीम मुंबई से बेहद कम अंतर से जीते और RCB अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस से एक विशाल अंतर से जीते ताकि RCB का नेट रन रेट दिल्ली से बेहतर हो सके.
अगर RCB का नेट रन रेट दिल्ली से बेहतर नहीं हो पाया तो?
अगर दिल्ली और RCB अपने-अपने आखिरी मुकाबले जीत लेती हैं और अगर RCB का नेट रन रेट दिल्ली से बेहतर नहीं हो पाता है तो एक समीकरण यह भी है कि राजस्थान की टीम अपना आखिरी मुकाबला विशाल अंतर से हार जाए. अगर ऐसा हो जाता है तो भी RCB प्लेऑफ में पहुंच सकती है.
अगर RCB आज का मुकाबला हार जाए, तब क्या?
अगर RCB अपना आखिरी मुकाबला हार जाए तो भी उसके पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा. हालांकि यह बेहद नामूमकिन सा होगा. आखिरी मैच हारने पर उसे दुआ करनी होगी कि दिल्ली अपना आखिरी मैच बेहद ही विशाल अंतर से हार जाए ताकि दिल्ली का नेट रन रेट RCB से कम हो सके. इसके साथ ही RCB को यह भी दुआ करनी होगी कि पंजाब और सनराइजर्स के मैच में सनराइजर्स जीते और यह जीत बेहद कम अंतर की हो.
यह भी पढ़ें..
Watch: बोल्ट के बाद प्रसिद्ध कृष्णा हुए प्रैंक का शिकार, साथी खिलाड़ियों ने ऐसे लिए मजे
MI vs DC: जानिए क्यों RCB के फैंस कर रहे मुंबई के जीतने की दुआ, पंत की सेना होगी सामने