पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2022 के 23वें मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया. मुंबई की इस सीजन में यह लगातार पांचवीं हार है. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में मुंबई की टीम 186 रन ही बना सकी. मुंबई की हार के बाद उसे सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे हैं. टीम की हार को लेकर कई तरह के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. इनमें से कई मीम्स ऐसे हैं जिन्हें देखकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे. 


पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 198 रन बनाए. इस दौरान कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने अर्धशतक लगाया. मयंक ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. जबकि धवन ने 50 गेंदों में 70 रन बनाए. धवन ने इस दौरान 3 छक्के और 2 चौके लगाए. जबकि जितेश शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद रहे.


मुंबई की टीम पंजाब के दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना पायी. टीम के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों में 29 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 5 छक्के जड़े. तिलक वर्मा ने 20 गेंदों में 36 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में 43 रन बनाए. मुंबई को इस तरह 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 


मुंबई की लगातार 5वीं हार के बाद लोग उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. इसको लेकर कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.  


















यह भी पढ़ें : 6,6,6 और 6...जूनियर एबी ने जड़े लगातार चार छक्के, रोहित ने मैदान में आकर लगा लिया गले


MI vs PBKS: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, कोहली के बाद ये कारनामा करने वाले बने दूसरे भारतीय