MI vs CSK: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इस मैच के लिए मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में मथीशा पाथिराना की वापसी हुई है. मुंबई ने पिछला मैच भी चेज करते हुए जीता था और इस बार भी उनकी कोशिश यही रहेगी. दूसरी ओर CSK भी दोबारा जीत की लय वापस पा चुकी है, लेकिन इस मैच में कोई एक टीम जरूर जीत की लय से भटकने वाली है. दोनों 5 बार की चैंपियन टीमों की यह भिड़ंत काफी रोमांचक रहेगी.


टॉस के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान का बयान


हार्दिक पांड्या ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे, ड्यू भी अहम रोल निभाएगी. पिच पिछले मैच से बेहतर दिखाई दे रही है, बहुत ज्यादा रन बनने की उम्मीद है. हमें लय बनाए रखने के लिए जीतना जरूरी है. हम 2 मैचों को आसानी से जीत चुके हैं. यही आईपीएल की खूबसूरती है, सबको अपना योगदान देना होता है. पिछली बार 10 ओवर के बाद ड्यू आनी शुरू हुई थी और दूसरी पारी में ड्यू काफी ज्यादा हो जाएगी. हम उसी टीम के साथ खेलेंगे.


टॉस के बाद CSK के कप्तान का बयान


ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी ही करते, इस चीज पर हमारा नियंत्रण नहीं है. हमें तीनों क्षेत्रों में बेहतर करना होगा. ये दोनों टीमों के लिए अच्छा मुकाबला होगा और 2 अहम पॉइंट्स दांव पर लगे होंगे. हमारी टीम में महीश थीक्शाना की जगह मथीशा पाथिराना वापसी कर रहे हैं."


मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएटजी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल


चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिज़वी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, तुषार देशपांडेमहीश थीक्शाना, मुस्तफिजुर रहमान


यह भी पढ़ें:


WATCH: 'सुपरमैन' सी छलांग, एक हाथ से लपक लिया कैच, अजब कारनामे से दुनिया हैरान