Mumbai Indians youngest overseas debutants: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से हो रहा है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 11 मैचों में सिर्फ 4 जीत दर्ज की है और पॉइंट टेबल में नौवें स्थान पर मौजूद है. वहीं, मुंबई इंडियंस ने 11 में सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं और वह पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर मौजूद है. आज के मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस में दो बदलाव किए गए हैं.
ट्रिस्टन स्टब्स ने किय डेब्यू
कीरोन पोलार्ड की जगह ट्रिस्टन स्टब्स और मुरुगन अश्विन की जगह ऋतिक शौकीन को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. ट्रिस्टन स्टब्स ने आज मुंबई इंडियंस की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया. वह MI की ओर से डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे यंग विदेशी खिलाड़ी हैं. आज उनकी उम्र 21 साल 271 दिन है. वहीं मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले सबसे ज्यादा यंग विदेशी खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस हैं. उन्होंने 18 साल 342 दिन की एज में मुंबई के लिए डेब्यू किया था.
मुंबई इंडियंस के सबसे कम उम्र के विदेशी डेब्यूटेंट
- डेवाल्ड ब्रेविस (SA) 18 साल 342 दिन
- मार्को जेन्सन (SA) 20 साल 343 दिन
- ट्रिस्टन स्टब्स (SA) 21 साल 271 दिन
- अल्ज़ारी जोसेफ (WI) 22 साल 168 दिन
- मुस्तफिजुर रहमान (Ban) 22 साल 213 दिन
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
- मुंबई इंडियंस. रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.
- चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: इस सीजन इन स्पिन गेंदबाजों ने मचाई धूम, 3 तो हैं पर्पल कैप जीतने के दावेदार
IPL 2022: इस सीजन इन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से वापस लिया नाम, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल