Muttiah Muralitharan: IPL में बुधवार रात को पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन का ऐसा रूप दिखा, जिसे शायद ही पहले किसी ने देखा हो. अक्सर शांत नजर आने वाले श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुरलीधरन IPL में बुधवार को अपनी टीम के गेंदबाज की धुनाई देखकर गुस्से से आग बबुला हो गए. वह डगआउट में ही अपनी सीट से खड़े होकर झल्लाने लगे.


बुधवार रात को IPL में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थीं. इस मैच के आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 22 रन की जरूरत थी. सनराइजर्स की ओर से मार्को यान्सिन गेंदबाजी कर रहे थे. तेवतिया ने उनकी पहली गेंद पर छक्का जड़ा और फिर तीसरी गेंद पर राशिद खान ने छक्का जड़ दिया. राशिद ने पांचवीं गेंद पर भी यान्सिन को छक्का जमा दिया. बस इसी वक्त मुरलीधरन यान्सिन की गेंदबाजी पर इतना गुस्सा हुए कि डगआउट में खड़े होकर चिल्लाने लगे. 


दरअसल, मार्को यान्सिन ने राशिद खान को पांचवीं गेंद फुलटॉस डाली थी, जिस पर राशिद ने आराम से छक्का जड़ दिया था. मुरलीधरन इसी बात से खफा थे कि यान्सिन ने ऐसे वक्त में फुलटॉस क्यों डाली. मुरलीधरन झल्लाते हुए फिर से अपनी कुर्सी पर बैठ तो गए लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनके इस गुस्से का वीडियो वायरल हो रहा है.






इस मैच में सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में गुजरात की टीम ने बेहद सुझबुझ के साथ लक्ष्य का पीछा किया. हालांकि एक वक्त यह टीम 16 ओवर में 140 रन पर अपने 5 विकेट खो चुकी थी. लेकिन यहां से राहुल तेवतिया और राशिद खान ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को जीत दिला दी.


यह भी पढ़ें..


IPL में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में बेस्ट है अश्विन का इकनॉमी रेट, प्रति ओवर देते हैं 7 से कम रन