मुरलीधरन को याद आए ब्रायन लारा के 20 साल पुराने ऑन ड्राइव शाट्स, बताया किस तरह परेशान हो गए थे श्रीलंका के कप्तान
श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा एक ही दौर के खिलाड़ी रहे हैं. दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी फील्ड के महारथी माने जाते थे.
![मुरलीधरन को याद आए ब्रायन लारा के 20 साल पुराने ऑन ड्राइव शाट्स, बताया किस तरह परेशान हो गए थे श्रीलंका के कप्तान Muttiah Muralitharan recalls Brian Lara on Drive shots against him in WI vs SL 2001 Test match मुरलीधरन को याद आए ब्रायन लारा के 20 साल पुराने ऑन ड्राइव शाट्स, बताया किस तरह परेशान हो गए थे श्रीलंका के कप्तान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/d7f88b0b9dd3e55501a1ffd48068e18b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा एक ही दौर के खिलाड़ी रहे हैं. दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी फील्ड के महारथी माने जाते थे. मुरलीधरन जहां आज भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं, वहीं ब्रायन लारा के नाम भी टेस्ट क्रिकेट के कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. फिलहाल ये दोनों महान खिलाड़ी एक ही टीम को कोचिंग दे रहे हैं. ये दोनों IPL की टीम सनराइजर्स हैदराबाद में हैं. IPL की तैयारी के दौरान ये दोनों खिलाड़ी एक पुराने मुकाबले को याद करते हुए नजर आए. इस दौरान इनकी बातचीत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
इस बातचीत में मुरलीधरन कहते हुए दिखाई देते हैं, 'उस मैच में आपने मेरे खिलाफ जिस तरह के शॉट खेले थे, उन्हें याद कर मैं आज भी चौक जाता हूं. मैंने ऑन साइड का एरिया खुला छोड़ा था और मैं गेंद को आपसे दूर रख रहा था, इसके बाद भी आपने गेंद का इंतजार करते हुए ऑन ड्राइव लगाया था. मार्वन ने मुझसे फील्ड खोलने के लिए कहा था. जिस शॉट को खेलने में आप सहज महसूस नहीं करते थे, हम आपको उसी शॉट पर आउट करना चाहते थे. हमें लगा था कि गेंद काफी टर्न हो रही है और इस पर ऑन ड्राइव खेलना कठिन होगा. लेकिन आपने उस एक ओवर में मुझे तीन चौके लगाए थे. फिर मार्वन ने मुझसे कहा, यह चीज काम नहीं कर पाएगी.'
दोनों खिलाड़ियों के बीच यह बातचीत 21 साल पुराने मैच पर थी. इस मैच में श्रीलंका ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी लेकिन ब्रायन लारा ने इस मैच में दोहरा शतक जड़ा था. इस पूरी सीरीज में ब्रायन लारा ने स्पिन की मददगार विकटों पर दमदार खेल दिखाते हुए तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक और एक अर्धशतक के साथ 688 रन बनाए थे. हालांकि यह सीरीज विंडीज टीम 3-0 से हार गई थी.
यह भी पढ़ें..
ट्विटर पर चल रहा अश्विन और राजस्थान रॉयल्स का रोमांस, दिलचस्प बातचीत पढ़ नहीं रोक पाएंगे हंसी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)