Watch: नवीन-उल-हक से पूछा गया स्लेजिंग को लेकर सवाल, पढ़ें अफगान गेंदबाज ने क्या दिया जवाब
Naveen-ul-Haq: लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने कहा कि मैं किसी को सामने से स्लेज नहीं करता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह मेरी आदत में शुमार नहीं है.
Naveen-ul-Haq On Sledging: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच के दौरान बड़ा ड्रामा देखने को मिला था. दरअसल, इस मैच के बाद विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक के बीच झड़प देखने को मिली थी. इन खिलाड़ियों की झड़प ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी. विराट कोहली और गौतम गंभीर को मैच फीस का 100 फीसदी फाइन लगा था. जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को मैच फीस का 50 फीसदी देना पड़ा था. बहरहाल, अब नवीन उल हक ने विराट कोहली के साथ स्लेजिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'मैं किसी को सामने से स्लेज नहीं करता हूं, यह मेरी आदत नहीं है'
लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने कहा कि मैं किसी को सामने से स्लेज नहीं करता हूं, यह मेरी आदत नहीं है. साथ ही नवीन उल हक ने फर्स्ट क्लास के एक मैच का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उस मैच में नॉन स्ट्राइकर पर था... स्ट्राइक पर जो बल्लेबाज था वह लगातार स्लेजिंग का शिकार हो रहा था. उस मैच के दौराल सिली प्वॉइंट पर जो फील्डर फील्डिंग कर रहा था, वह लगातार बल्लेबाज को स्लेज किए जा रहा था. इसके बाद फील्डर ने कहा कि यह आखिरी विकेट है, जल्दी आउट करो... मुझे घर जल्दी जाना है, घर पर कुछ काम करना है, क्योंकि मेरी कल ही शादी हुई है. नवीन उल हक कहते हैं कि यह एक फनी स्लेजिंग था.
Avesh. Naveen. Too much fun 😂
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 12, 2023
Also, wait till 1.39 👀@AstralAdhesives | #bondtite pic.twitter.com/QlKnyZSgHu
आवेश खान ने किया नवीन उल हक का इंटरव्यू
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आवेश खान नवीन उल हक का इंटरव्यू कर रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स के प्रदर्शन की बात करें तो इस टीम के 11 मैचों में 11 प्वॉइंट्स हैं. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 11 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं.
ये भी पढ़ें-
MI vs GT: मुंबई पर भारी पड़ सकते हैं गुजरात के दो दिग्गज बल्लेबाज, पिछले मैच में बुरी तरह दी थी मात