IPL 2025 Auction: नेहल वढेरा पर गुजरात ने लगाए करोड़ों, मोहित शर्मा को लखनऊ ने खरीदा, मॉक ऑक्शन में देखें किसे कितना मिला दाम
IPL 2025 Mock Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कई मॉक ऑक्शन हो चुके हैं. इसमें नेहल वढेरा और मोहित शर्मा करोड़ों रुपए में बिके.
IPL 2025 Mock Auction: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को आयोजित होगा. लेकिन इससे पहले कई मॉक ऑक्शन हो चुके हैं. टीम इंडिया के क्रिकेटर रविचंद्रन ने भी मॉक ऑक्शन करवाया है. इसमें ऋषभ पंत समेत कई खिलाड़ी महंगे बिके. अश्विन के मॉक ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी अच्छी रकम मिली. नेहल वढेरा पर गुजरात टाइटंस ने दांव लगाया. उन्हें गुजरात ने 5 करोड़ रुपए में खरीदा. इनके साथ-साथ मोहित शर्मा को भी अच्छी रकम मिली.
दरअसल नेहल वढेरा मुंबई इंडियंस में थे. लेकिन उन्हें टीम ने आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर दिया. नेहल ने अभी तक 20 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान 350 रन बनाए हैं. वे दो अर्धशतक लगा चुके हैं. नेहल को मेगा ऑक्शन में अच्छी सैलरी मिल सकती है. इससे पहले वे मॉक ऑक्शन में भी महंगे बिके. अश्विन के मॉक ऑक्शन में नेहल को गुजरात ने 5 करोड़ रुपए में खरीदा.
मोहित शर्मा और नमन धीर को भी मिला अच्छा प्राइस -
दरअसल अश्विन ने मॉक ऑक्शन का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है. उनके मॉक ऑक्शन में मोहित शर्मा को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा. लखनऊ ने मोहित को 3.25 करोड़ रुपए में खरीदा. मोहित अनुभवी गेंदबाज हैं. वहीं नमन धीर को दिल्ली कैपिटल्स ने 3.25 करोड़ रुपए में खरीदा. पीयूष चावला पर राजस्थान ने दांव लगाया. वे 1 करोड़ में बिके.
अभिनव पर हैदराबाद ने लगाया दांव -
अभिनव मनोहर पर हैदराबाद ने दांव लगाया. वे 3.75 करोड़ रुपए में बिके. अब्दुल समद की बात करें तो उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा. समद को केकेआऱ ने 2.50 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं अंगकृष रघुवंशी को केकेआर ने 2.25 करोड़ में खरीदा.
अश्विन के मॉक ऑक्शन में किसे कितना मिला दाम -
- नेहल वढेरा - गुजरात टाइटंस - 5 करोड़ रुपए
- अभिनव मनोहर - सनाइजर्स हैदराबाद - 3.75 करोड़ रुपए
- नमन धीर - दिल्ली कैपिटल्स - 3.25 करोड़ रुपए
- मोहित शर्मा - लखनऊ सुपर जायंट्स - 3.25 करोड़ रुपए
- अब्दुल समद - कोलकाता नाइट राइडर्स - 2.50 करोड़ रुपए
- अंगकृष रघुवंशी - कोलकाता नाइट राइडर्स - 2.25 करोड़ रुपए
- पीयूष चावला - राजस्थान रॉयल्स - 1 करोड़ रुपए
यह भी पढ़ें : IPL 2025 में सबसे ज्यादा उम्र के हैं ये खिलाड़ी, रिटायरमेंट के हैं करीब