IPL 2020: कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के भविष्य पर सवालिया निशान लगा हुआ है. इंडियन प्रीमियर लीग को 15 अप्रैल तक टाला गया था, लेकिन अब लॉकडाउन बढ़ने की संभावना के चलते आईपीएल का टलना पूरी तरह से तय है. हालांकि टीम इंडिया से पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने आईपीएल को अक्टूबर में करवाने का सुझाव दिया है.
नेहरा ने कहा कि, "अगर आईपीएल अगस्त में नहीं होता है और चीजें अक्टूबर तक सामान्य हो जाती हैं तो हमारे सामने पूरी तरह से स्थिति साफ होगी." बीसीसीआई भी आईपीएल के लिए अक्टूबर-नवंबर की समय सीमा पर विचार कर रही है, लेकिन इसके लिए उस समय होने वाले टी-20 विश्व कप का स्थगित होना जरूरी है.
आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है. इस समय पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है जो 14 अप्रैल को खत्म होगा. इसी के बाद आईपीएल को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी. बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुकी है कि हालात सुधरने से पहले आईपीएल को लेकर उसके पास किसी सवाल का जवाब नहीं है.
युवराज की तारीफ की
नेहरा ने इसके साथ ही कहा कि युवराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, ''मैंने जितना युवराज के करियर को देखा है तो मुझे लगता है कि उसने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन किया. हमने देखा कि किस तरह से उसने 2007 और उसके बाद बल्लेबाजी की. हमने 2011 में देखा कि बीमारी के बावजूद उसने धोनी के नेतृत्व में किस तरह का शानदार प्रदर्शन किया.''
IPL रद्द होने के बाद, नुकसान की भरपाई के लिए क्या BCCI एक नया टूर्नामेंट शुरू कर सकती है?