IPL 2020: कोरोना वायरस के खतरे के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से दुबई में होने जा रहा है. चीन के साथ विवाद की वजह से वीवो को टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर हटने की वजह से बीसीसीआई की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ी हुई हैं. लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया का मानना है कि बीसीसीआई का ध्यान सिर्फ और सिर्फ खिलाड़ियों और स्टाफ की कोविड से सुरक्षा पर होना चाहिए.
नेस वाडिया का कहना है कि बोर्ड को इस वक्त टाइटल स्पॉन्सर के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा,
वाडिया को डर सता रहा है कि कोविड का एक मामला ही आईपीएल को बर्बाद कर सकता है. टीम के मालिक ने कहा,
एसओपी हो चुका है जारी
बीसीसीआई ने बुधवार रात को कोविड 19 की वजह से सभी टीमों के लिए एसओपी जारी किया है. महामारी के खतरे को देखते हुए सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का पालन करने के सख्त आदेश दिए गए हैं. बीसीसीसीआई ने साफ किया है कि सभी 8 टीमें 8 अलग अलग होटलों में रहेंगी.
बीसीसीआई ने चीन के साथ विवाद की वजह से वीवो को इस साल आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर नहीं रखने का एलान किया है. बोर्ड ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर वीवो को हटाने की घोषणा की. हालांकि बीसीसीआई को इस सीजन के लिए अब नए टाइटल स्पॉन्सर की तलाश है.
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर 11 करोड़ रुपये की अनियमितताओं के आरोप, खिलाड़ियों को नहीं मिला टीए डीए