IPL 2020: टीम के मालिक को सता रहा है डर, कोरोना के एक मामले से बर्बाद हो जाएगा आईपीएल

एबीपी न्यूज़ Updated at: 07 Aug 2020 07:56 AM (IST)

IPL 2020: कोरोना वायरस के खतरे से बीच आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है.

NEXT PREV

IPL 2020: कोरोना वायरस के खतरे के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से दुबई में होने जा रहा है. चीन के साथ विवाद की वजह से वीवो को टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर हटने की वजह से बीसीसीआई की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ी हुई हैं. लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया का मानना है कि बीसीसीआई का ध्यान सिर्फ और सिर्फ खिलाड़ियों और स्टाफ की कोविड से सुरक्षा पर होना चाहिए.


नेस वाडिया का कहना है कि बोर्ड को इस वक्त टाइटल स्पॉन्सर के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, 


टाइटल स्पॉन्सर को लेकर कई सारी बातें चल रही है. मुझे लगता है यह सब फिलहाल बेकार की बातें हैं. हम टीम के मालिक इतना जानते हैं कि आईपीएल का आयोजन हो रहा है.-


वाडिया को डर सता रहा है कि कोविड का एक मामला ही आईपीएल को बर्बाद कर सकता है. टीम के मालिक ने कहा, 


हमें खिलाड़ियों और स्टाफ के लोगों की सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा चिंता है. अगर एक भी मामला सामने आया तो आईपीएल का पूरा सीजन बर्बाद हो सकता है.-


एसओपी हो चुका है जारी


बीसीसीआई ने बुधवार रात को कोविड 19 की वजह से सभी टीमों के लिए एसओपी जारी किया है. महामारी के खतरे को देखते हुए सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का पालन करने के सख्त आदेश दिए गए हैं. बीसीसीसीआई ने साफ किया है कि सभी 8 टीमें 8 अलग अलग होटलों में रहेंगी.


बीसीसीआई ने चीन के साथ विवाद की वजह से वीवो को इस साल आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर नहीं रखने का एलान किया है. बोर्ड ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर वीवो को हटाने की घोषणा की. हालांकि बीसीसीआई को इस सीजन के लिए अब नए टाइटल स्पॉन्सर की तलाश है.


बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर 11 करोड़ रुपये की अनियमितताओं के आरोप, खिलाड़ियों को नहीं मिला टीए डीए
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.