LSG vs KKR: IPL में बुधवार रात को हुआ मुकाबला बेहद रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को जीत के लिए आखिरी दो गेंदों पर महज तीन रन की दरकार थी लेकिन इन दोनों ही गेंदों पर KKR ने विकेट खोए और मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के हिस्से चला गया. LSG की इस जीत में क्रिकेट के नए नियम का खास योगदान रहा.


दरअसल, जब KKR को दो गेंदों पर तीन रन चाहिए थे तब रिंकू सिंह कैच आउट हो गए थे. कैच होने के पहले क्रीज पर दोनों बल्लेबाजों के छोर बदल चुके थे. पहले ऐसा होता था कि अगर कैच के वक्त बल्लेबाज रन लेने के दौरान क्रॉस हो चुके हैं तो स्ट्राइक दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज के पास आ जाती थी. लेकिन मार्च में क्रिकेट के नए नियम लागू होने के बाद से विकेट गिरने पर नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक पर आता है. ऐसे में जब रिंकू सिंह आउट हुए तो नए बल्लेबाज उमेश यादव को स्ट्राइक मिली. अगर ये नियम नहीं होता तो शानदार बल्लेबाजी कर रहे सुनील नरेन क्रीज पर आ जाते और केकेआर मैच जीत सकती थी.


मार्च 2022 के दूसरे हफ्ते में आया था नियम बदलने का संशोधन
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने मार्च के दूसरे हफ्ते में क्रिकेट के कुछ नियमों में संशोधन के सुझाव पेश किये थे. इनमें गेंद पर थूक लगाने से लेकर मांकडिंग तक के नियमों में बदलाव शामिल थे. MCC के इन संशोधनों को पहले अक्टूबर में लागू किया जाना था लेकिन इन्हें फौरन ही जस का तस लागू कर दिया गया. इन्हीं संशोधनों में यह भी शामिल था कि किसी भी प्लेयर के आउट हो जाने के बाद मैदान पर आने वाला नया खिलाड़ी ही स्ट्राइक लेगा.


रोमांच से भरपूर रहा KKR vs LSG मैच
बीती रात कोलकाता और लखनऊ का यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट खोए 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में कोलकाता ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. हालांकि कोलकाता की टीम नियमित अंतराल में विकेट भी खोती रही. कोलकाता को आखिरी 3 ओवर में जीत के लिए 55 रन बनाने थे. यहां से रिंकू सिंह और सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच को लगभग कोलकाता की झोली में डाल दिया था. कोलकाता को जीत के लिए आखिरी दो गेंदों पर महज तीन रन बनाने थे, लेकिन यहां पर स्टोनिस ने रिंकू सिंह को कैच आउट कराया और फिर अगली ही गेंद पर वह उमेश यादव का भी विकेट ले गए. इस तरह मैच लखनऊ के पक्ष में चला गया.


यह भी पढ़ें..


Watch: बोल्ट के बाद प्रसिद्ध कृष्णा हुए प्रैंक का शिकार, साथी खिलाड़ियों ने ऐसे लिए मजे


MI vs DC: जानिए क्यों RCB के फैंस कर रहे मुंबई के जीतने की दुआ, पंत की सेना होगी सामने