IPL में हिस्सा लेने वाले न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी नीदरलैंड्स के खिलाफ 25 मार्च से शुरू होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे. यह जानकारी टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने सोमवार को दी. गैरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी IPL 2022 में भाग लेने के लिए नीदरलैंड्स सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
नीदरलैंड्स की टीम मार्च के अंत में न्यूजीलैंड के दौरे पर होगी. 25 मार्च से 4 अप्रैल तक दोनों टीमों के बीच एक टी-20 और तीन वनडे मैच खेले जाने हैं. अब इनमें न्यूजीलैंड के केवल वे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो IPL की किसी भी टीम में शामिल नहीं किए गए हैं.
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के कई मुख्य खिलाड़ी IPL की अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं. इनमें केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन और जिमी निशम जैसे कई बड़े नाम हैं. राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा तीन कीवी खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमें ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशम और डैरेल मिचेल शामिल हैं. वहीं, हैदराबाद की कप्तानी इस सीजन केन विलियमसन करेंगे.
नॉकआउट स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस बरकरार
न्यूजीलैंड के कोच ने IPL के शुरुआत में तो कीवी खिलाड़ियों की उपलब्धता की पुष्टि कर दी लेकिन नॉकआउट स्टेज में ये खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है. दरअसल, IPL में लीग मुकाबले 22 मई को खत्म हो जाएंगे. इसके बाद नॉक आउट स्टेज के मुकाबले यानी प्ले ऑफ मुकाबले खेले जाएंगे. फाइनल मैच 29 मई को होगा. इसी समय न्यूजीलैंड को इंग्लैंड का दौरा करना होगा. 2 जून को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा. ऐसे में टेस्ट की तैयारी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी IPL के नॉक आउट स्टेज के मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें..
मिताली ने की सचिन और जावेद मियांदाद की बराबरी, छह वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं