वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन अपनी IPL फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ चुके हैं. उन्होंने रविवार को सनराइजर्स की स्क्वॉड को ज्वॉइन किया. सनराइजर्स हैदराबाद ने निकोलस का टीम को ज्वॉइन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें निकोलस अपनी फ्रेंचाइजी टीम के खिलाड़ियों और कोच के बार में बात करते भी नजर आ रहे हैं.


निकोलस कहते हैं, 'मैंने IPL में कुछ साल बिताए हैं. यह मेरे लिए बहुत शानदार रहा है. मैंने इस दौरान बहुत कुछ सीखा है. मुंबई से यह सफर शुरू हुआ, फिर किंग्स XI और अब सनराइजर्स तक मैं पहुंचा हूं. सनराइजर्स में मिले मौके के लिए उत्साहित हूं. उम्मीद है कि मैं यहां अपना सर्वश्रेष्ठ देने में सफल रहूंगा.'


निकोलस आगे कहते हैं, 'मैंने ब्रायन लारा और अन्य कोचों के साथ बातचीत की है. मैं टीम के बाकी स्टाफ से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं. उम्मीद है, यह कुछ अद्भुत होने की शुरुआत है.' इस दौरान निकोलस ब्रायन लारा के बारे में बात करते हुए कहते हैं, 'वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. मुझे मौका मिला है तो मैं उनसे ज्यादा से ज्यादा सवाल पूछना चाहता हूं.'



बता दें कि निकोलस पूरन इस बार IPL मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे थे. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ में खरीदा था.


यह भी पढ़ें..


CSK कैंप में टेंशन, अब तक टीम से नहीं जुड़ पाए इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली; जानिए क्या है वजह


लियोनल मेस्सी को फिर से बार्सिलोना की जर्सी में देखना चाहते हैं कोच ज़ावी, 'अल क्लासिको' के ठीक पहले कही यह बात