Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज टीम की कमान मिलने के बाद निकोलस पूरन का पहला बयान, कहा- सम्मानित महसूस कर रहा हूं
Nicholas Pooran: कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद निकोलस पूरन का बयान सामने आया है. उन्होंने कप्तान बनना सम्मान की बात बताई है.
West Indies New Captain: बल्लेबाज निकोलस पूरन को वाइट बॉल फॉर्मेट में वेस्टइंडीज टीम का नया कप्तान बनाया गया है. वह किरोन पोलार्ड की जगह लेंगे. पोलार्ड ने हाल ही में संन्यास का एलान किया. कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद निकोलस पूरन का बयान सामने आया है. उन्होंने कप्तान बनना सम्मान की बात बताई है.
पूरन ने कहा कि मैं वेस्टइंडीज टीम का कप्तान नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं खेल के कई दिग्गजों के नक्शेकदम पर चल रहा हूं जिन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए एक अद्भुत विरासत बनाई है. उन्होंने आगे कहा कि यह वास्तव में एक प्रतिष्ठित भूमिका है और वेस्ट इंडियन समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि क्रिकेट वह शक्ति है जो हम सभी को एक साथ लाती है. कप्तान बनना वास्तव में मेरे अब तक के करियर का आकर्षण है और मैं अपने प्रशंसकों और समर्थकों के लिए मैदान पर अच्छी चीजों को हासिल करने के लिए टीम को आगे बढ़ाना चाहता हूं.
बता दें कि आईपीएल-15 में निकोलस पूरन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. उन्हें अलग-अलग देशों में जाकर फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का अनुभव है. इस बात को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने उनको यह बड़ी जिम्मेदारी दी है.
पूरन कप्तान होंगे तो वहीं शाई होप को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन को कप्तान बनाने के बारे में जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी. वह पहले भी कैरेबियाई टीम के कप्तान रह चुके हैं. किरोन पोलार्ड ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. इसके बाद टीम में कप्तान का पद खाली हो गया था.
ये भी पढ़ें- IPL 2022: कुछ इस तरह से ईद मनाते दिखे महेंद्र सिंह धोनी, CSK ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
इस महान खिलाड़ी के फैन हैं संजू सैमसन, कही हुई हर बात को कर लेते थे अपनी डायरी में नोट