IPL 2022: अपनी धुन में मगन होकर बॉलीवुड सॉन्ग गा रहे थे निकोलस पूरन, SRH ने शेयर किया विडियो
निकोलस पूरन इस बार सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें IPL मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ में खरीदा है.
![IPL 2022: अपनी धुन में मगन होकर बॉलीवुड सॉन्ग गा रहे थे निकोलस पूरन, SRH ने शेयर किया विडियो Nicholas Pooran singing Bollywood Song during SRH Team Travelling IPL 2022 IPL 2022: अपनी धुन में मगन होकर बॉलीवुड सॉन्ग गा रहे थे निकोलस पूरन, SRH ने शेयर किया विडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/12/a04fe1bdfeb9cd6097930575aa1c4e1c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कैरेबियाई खिलाड़ी अपने मनमौजी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. ये खिलाड़ी मैदान पर तो अपना धाकड़ प्रदर्शन करते ही हैं, साथ ही मस्ती करने में भी कभी पीछे नहीं हटते. गेल, ब्रावो और रसेल को हम मैदान के अंदर और बाहर गीत गाते या डांस करते कई बार देख चुके हैं, अब निरोलस पूरन भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वह आतिफ असलम का एक गीत गाने की कोशिश करते नजर आए हैं. उनकी इस दिलचस्प कोशिश का वीडियो सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस वीडियो में पूरन अपनी टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ ट्रेवलिंग करते दिखाई दे रहे हैं. ट्रेवल के दौरान जब साथी खिलाड़ी बॉलीवुड सॉन्ग बजाना शुरू करते हैं तो निकोलस पूरन भी इसे साथ-साथ गाने की कोशिश करते हैं. वह काफी हद तक गाने की लय पकड़ने में कामयाब भी होते हैं. यह गाना रणबीर कपूर की फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' का फैमस सॉन्ग 'तू जाने ना' है. इसे आतिफ असलम ने गाया है. कुछ और सिंगरों ने भी इस गाने को गाया है लेकिन पूरन जिस धून को पकड़ने की कोशिश करते हैं, वह वर्जन आतिफ का गाया हुआ है. वीडियो में पूरन बड़ी तल्लीनता के साथ इस गाने के सुर से सुर मिलाते दिखाई देते हैं.
View this post on Instagram
निकोलस पूरन इस बार सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें IPL मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ में खरीदा था. इससे पहले वह पंजाब किंग्स के लिए खेलते थे. पंजाब किंग्स के लिए उन्होंने कई बार बेजोड़ पारियां खेली हैं, हालांकि पिछले सीजन में वह कुछ खास नहीं कर सके थे.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: रेमा के 'काम डाउन' सॉन्ग पर जमकर थिरके श्रेयस और रसेल, देखें वीडियो
IPL 2022: मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले अनुज रावत कौन हैं?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)