नीता अंबानी का माइंड और मुंबई इंडियंस की सफलता का कनेक्शन, IPL में ऐसे ही नहीं बनाया रुतबा
Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस पांच बार की IPL चैंपियन है, MI कुल 6 बार फाइनल में पहुंची है और 10 बार प्लेऑफ का सफर तय किया है.
Nita Ambani Owner Mumbai Indians: आईपीएल में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का इतिहास जैसे स्वर्णिम अक्षरों से लिखा गया है. टीम की मालकिन नीता अंबानी सालों से रिलायंस इंडस्ट्री में डायरेक्टर पद पर विराजमान हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी को मैनेज भी कर रही हैं. साल दर साल बीतने के साथ उनका वैश्विक स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने में अतुलनीय योगदान रहा है. इस बीच मुंबई इंडियंस ने उन्हें खेल जगत में एक नया मुकाम हासिल करने में बहुत मदद की है.
मुंबई इंडियंस 5 बार की चैंपियन होने के बजाय समय-समय पर संघर्ष करती पाई गई है. मगर नीता अंबानी ऑक्शन में MI का जो स्क्वाड तैयार करती आई हैं, उसका शायद कोई सानी नहीं है. आईपीएल 2008 का वह स्क्वाड जिसमें सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, शॉन पोलॉक और हरभजन सिंह से लेकर लसिथ मलिंगा जैसे खिलाड़ी हुआ करते थे. हमने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में देखा कैसे नीता अंबानी ने भारतीय दल का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंचाने का काम किया था. वह दर्शाता है कि वो मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों में कितना जोश भरती हैं. यही कारण है कि MI 6 बार फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन यह नीता अंबानी के लिए खेल जगत में सफर की शुरुआत मात्र थी.
इतिहास गवाह है कि मुंबई इंडियंस ने विश्व क्रिकेट को एक से बढ़कर एक प्लेयर दिए हैं. लसिथ मलिंगा ने इसी टीम के साथ रहकर टी20 में दुनिया के सबसे घातक डेथ बॉलर के रूप में अपनी विरासत कायम की. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और अब तिलक वर्मा को भी एक फ्यूचर स्टार के रूप में देखा जा रहा है. मुंबई IPL 2024 के प्लेऑफ में तो नहीं पहुंच सकी, लेकिन यह टीम इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में कुल 10 बार प्लेऑफ तक की राह तय कर चुकी है. आज टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव को भी MI ने ही फेम दिलाया था, जिन्हें चारों दिशाओं में शॉट्स लगाने के लिए जाना जाता है. ये पहलू साफ गवाही देते हैं कि नीता अंबानी और MI फ्रैंचाइजी में उनका स्टाफ भविष्य के नए सुपरस्टार खिलाड़ी तैयार करने के लिए कितनी मेहनत करता है.
जब प्यार और प्रतिबद्धता की बात आए तो मुंबई इंडियंस के लिए नीता अंबानी के दिल में अपार प्रेम है. वो ज्यादातर मैचों में MI को सपोर्ट करने पहुंचती हैं और उनका प्रेम भाव इतना है कि कई बार उन्हें मुंबई की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना भी करते देखा गया है. नीता अंबानी की 'वन फैमिली' की परंपरा ने MI को एक टीम के रूप में बांधा हुआ है, जो टीम के अंदर एक मैत्रीपूर्ण वातावरण तैयार करती है. स्पोर्ट्स प्रमोशन में भी उनकी स्किल्स अव्वल दर्जे की हैं, इसके लिए उन्हें अवार्ड भी मिलते रहे हैं. यह साफ दर्शाता है कि मुंबई इंडियंस की सोशल मीडिया पर 36 मिलियन से अधिक फैन फॉलोइंग में उनका कितना योगदान रहा है.
अब तक आप समझ ही गए होंगे कि अंबानी परिवार सबको एकसाथ लेकर चलने में विश्वास रखता है. मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग सेशन की प्रक्रिया भी ऐसी है कि जो इस टीम में एक बार आता है, वो यहीं का होकर रह जाता है. MI टीम की ट्रेनिंग में पहले कुछ दिन खिलाड़ियों को एक-दूसरे को जानने का मौका दिया जाता है. उसके बाद तकनीकी आधार पर अभ्यास शुरू होता है और सबसे खास बात ये है कि कोच हर एक खिलाड़ी पर अलग से ध्यान देते हैं. इसके लिए खिलाड़ियों के व्यक्तिगत ट्रेनिंग सेशन करवाए जाते हैं. कोचिंग स्टाफ मानसिक और शारीरिक रूप से भी खिलाड़ियों को कठिन परिस्थितियों के लिए तैयार करते हैं.