Nitish Rana and Hrithik Shokeen: IPL में आज (16 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले के दौरान मैदान पर एक अनचाहा दृश्य सामने आया. यहां दो भारतीय खिलाड़ी एक-दूसरे से उलझते नजर आए. KKR के कप्तान नितीश राणा और मुंबई इंडियंस के स्पिनर ऋतिक शौकीन के बीच यह फसाद हुआ. हालत यह थी कि सूर्यकुमार यादव और पीयूष चावला जैसे सीनियर खिलाड़ियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा.


यह वाकया कोलकाता की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. मैच की पहली पारी में जब कोलकाता की टीम 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 73 रन बनाकर अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी. तभी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंद ऋतिक शौकीन को थमाई. ऋतिक ने इस नौवें ओवर की पहली ही गेंद पर केकेआर कप्तान राणा को चलता कर दिया. राणा ने इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और वह बाउंड्री पर रमनदीप सिंह को कैच दे बैठे. जैसे ही राणा कैच आउट हुए तो ऋतिक ने उनकी ओर कुछ इशारा किया. बस यहीं पर विवाद शुरू हो गया.






ऋतिक ने न केवल इशारा किया बल्कि वह कुछ कहते हुए भी नजर आए. इस पर नितीश आग-बबूला हो गए और पिच पर खड़े होकर ऋतिक को अपशब्द कहने लगे. नितीश यहां इसलिए गुस्सा हुए क्योंकि ऋतिक उनसे काफी जूनियर खिलाड़ी हैं और वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से उनकी लीडरशिप में भी खेल चुके हैं. नितीश जब ऋतिक पर भड़कने लगे तो उनको गुस्से में देख फौरन मुंबई इंडियंस के बाकी खिलाड़ी बीच-बचाव में उतरे. मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार आखिरी में नितीश को दूर ले जाकर शांत करते नजर आए.


यह भी पढ़ें...


Saudi Arabia League: क्या सच है दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग की बात और क्या रोहित-विराट भी होंगे इसका हिस्सा?