KKR Vs DC: नितीश राणा ने पिच पर फोड़ा हार का ठीकरा, खुद को भी ठहराया जिम्मेदार
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को चार विकेट से मात दी है. केकेआर के लिए प्लेऑफ की रेस मुश्किल हो गई है.
DC Vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में गुरुवार देर रात खेले गए मुकाबले में केकेआर की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में केकेआर की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई और पूरी टीम 20 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम के कप्तान नितीश राणा ने मैच गंवाने की जिम्मेदारी खुद के सिर पर ली है. हालांकि नितीश राणा ने हार के लिए पिच को भी जिम्मेदार ठहराया.
नितीश राणा ने मैच के बाद पिच को बेहद मुश्किल बताया. केकेआर के कप्तान ने कहा, ''हमें इस पिच पर 15 से 20 रन और बनाने की जरूरत थी. यह बेहद मुश्किल पिच थी. मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं. मुझे ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. मैं ऐसा नहीं कर पाया.''
हालांकि राणा ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा, ''हमारे गेंदबाजों को श्रेय मिलना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि आने वाले मुकाबले हमारे लिए अच्छे साबित होंगे. हम उनकी जीत को कुछ हद तक टालने में कामयाब रहे. लेकिन पावप्ले में दिल्ली ने अच्छी बल्लेबाजी की. वहीं से दिल्ली ने मैच जीत लिया. हमें टीम के तौर पर खेलने की जरूरत है. जैसी गेंदबाजी हमने आज की अगर वैसी करना जारी रखेंगे तो फिर हमारे लिए चीजें बेहतर होंगे. हम सभी चीजों को सुलझाकर मजबूती के साथ वापसी कर सकते हैं.''
प्लेऑफ की राह हो सकती है मुश्किल
बता दें कि केकेआर के गेंदबाजों ने 128 रन का मामूली लक्ष्य होने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया था. केकेआर के स्पिनर्स ने सभी 6 विकेट हासिल किए. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने चार गेंद बाकी रहते हुए जीत दर्ज कर ली.
अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में से केकेआर की टीम सिर्फ दो में जीत दर्ज कर पाई है और चार मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अगर केकेआर की टीम अगले दो या तीन मुकाबलों में जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो पाती है तो फिर उसके लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहना बेहद मुश्किल हो जाएगा. वहीं दिल्ली कैपिटल्स को छठे मैच में सीजन की पहली जीत नसीब हुई है.