KKR Vs PBKS: केकेआर के कप्तान नितीश राणा बड़ी मुश्किल में फंसे, इसलिए चुकाने पड़ेंगे लाखों रुपये
IPL 2023: केकेआर के कप्तान नितीश राणा स्लो रेट के दोषी पाए गए हैं. इस वजह नितीश राणा पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है.
![KKR Vs PBKS: केकेआर के कप्तान नितीश राणा बड़ी मुश्किल में फंसे, इसलिए चुकाने पड़ेंगे लाखों रुपये Nitish Rana KKR captain fine 12 Lakh Rs. for maintaining slow over rate IPL 2023 KKR Vs PBKS: केकेआर के कप्तान नितीश राणा बड़ी मुश्किल में फंसे, इसलिए चुकाने पड़ेंगे लाखों रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/5b1f72ff0b12d0d78deb8c7ab015bc271683604298744127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराकर प्लेऑफ खेलने की संभावना को जिंदा रखा है. लेकिन इस बेहतरीन जीत के तुरंत बाद केकेआर के कप्तान नितीश राणा को तगड़ा झटका लगा है. नितीश राणा स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए हैं और उनके ऊपर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
आईपीएल की ओर से जारी प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी दी गई. इस प्रेस रिलीज में कहा गया, ''कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा पर फाइन लगाया गया है. नितीश राणा और उनकी टीम स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई है. चूंकि इस सीजन में केकेआर पहली बार स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई है इसलिए उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है.''
बता दें कि अगर इस सीजन में नितीश राणा और केकेआर दोबारा से स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती है तो फिर उनकी मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं. दूसरी बार दोषी पाए जाने पर पूरी मैच फीस कटौती करने के अलावा एक मैच से बैन भी लग सकता है.
शानदार रही नितीश राणा की परफॉर्मेंस
हालांकि पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने कप्तानी पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए राणा ने 38 गेंद में 51 रन बनाए. राणा की बल्लेबाजी का ही कमाल था कि केकेआर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 180 रन का मुश्किल लक्ष्य हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ ही केकेआर ने प्लेऑफ खेलने की उम्मीद को जिंदा रखा है. इस सीजन में 11 मैच खेलने के बाद केकेआर के पास 10 प्वाइंट्स हैं और वह टेबल में पांचवें नंबर पर बनी हुई है. प्लेऑफ में एंट्री हासिल करने के लिए केकेआर को हालांकि आखिरी तीनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)