Nitish Rana on KKR Defeat: IPL 2023 में रविवार (23 अप्रैल) रात कोलकाता नाइट राइडर्स को एक और हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स ने KKR को 49 रन से शिकस्त दी. यह KKR की इस सीजन की लगातार चौथी हार रही. वह पॉइंट्स टेबल में अब आठवें नंबर पर है. बैक टू बैक मिल रही इन शिकस्त के बाद टीम के कप्तान नितीश राणा बेहद निराश हैं. CSK से मिली हार के बाद उन्होंने अपनी टीम में कुछ बड़ी खामियां गिनाईं हैं.


नितीश राणा ने कहा, 'इस पिच पर 235 रन देने को पचाना बेहद मुश्किल है. हम इस टूर्नामेंट में सुधर नहीं पा रहे हैं. अगर ऐसे बड़े टूर्नामेंट में बड़ी टीमों के खिलाफ हम गलतियां दोहरात रहें तो पिछड़ना तय है. फिर हमें इतना बड़ा स्कोर चेज़ करने के लिए पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की जरूरत थी और हम वह भी नहीं कर पाए. हम पूरे मैच के दौरान पीछे ही रहे.'


KKR के गेंदबाजों ने खूब लुटाए रन
इस मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 235 रन जड़ डाले थे. CSK के लिए सभी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ पारियां खेली. अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा और ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए. उन्होंने 29 गेंद पर 71 रन की पारी खेली. यहां सुयश शर्मा को छोड़कर KKR के सभी गेंदबाजों का इकोनॉमी रेट 11 से ऊपर रहा. इसके बाद KKR की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी.


पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है KKR
अब तक KKR ने इस सीजन में सात मुकाबले खेले हैं, इनमें उसे केवल दो में जीत हासिल हुई है और 5 मैच गंवाने पड़े हैं. पिछले चार मैचों से यह टीम लगातार हार रही है. अब तक टीम के लिए गेंदबाजी सबसे कमजोर कड़ी साबित हुई है.


यह भी पढ़ें...


MI vs PBKS: 5 गेंदों में 27 रन दे चुके थे अर्जुन तेंदुलकर, फिर इस युवा गेंदबाज को गहरी सांस दिलाते दिखे टिम डेविड