IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में बुधवार रात खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रन से हरा दिया. लगातार चार मैच गंवाने के बाद मिली जीत से केकेआर के कप्तान नितीश राणा काफी खुश नज़र आए. नितीश राणा ने जीत के बाद कामयाबी का राज भी खोला. नितीश राणा ने बताया कि इस मैच में उनकी पूरी टीम मिलकर खेली और इसलिए उन्हें जीत मिली.
नितीश राणा पिछले कुछ मैचों से ही टॉस के दौरान एक तरह की बात ही कह रहे थे. उन्होंने खुद ये बात स्वीकार करते हुए कहा, ''पिछले तीन या चार मैचों से टॉस के समय मैं यह बात कह रहा था कि अगर हम मिलकर खेलते हैं तो फिर नतीजा हमारे हक में होगा. ऐसी जीत के लिए आपको ड्रेसिंग रूम में कई हीरो चाहिए होते हैं.''
नितीश राणा को हालांकि हमेशा ही वापसी की उम्मीद थी. केकेआर के कप्तान ने कहा, ''हमें पता था हम वापसी करने में कामयाब रहेंगे. हम बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहते थे. यह भी पहले से मालूम था कि इस मुकाबले की दूसरी पारी में ड्यू कोई फैक्टर नहीं होने वाली है.''
प्वाइंट्स टेबल में बेहतर नहीं है स्थिति
नितीश ने जीत का श्रेय अच्छी गेंदबाजी को दिया. उन्होंने कहा, ''ऐसा नहीं है कि बॉल बहुत ज्यादा टर्न कर रही थी. हमारी गेंदबाजी ही काफी बेहतर रही. मैं जहां भी सुयश से गेंद डालने को कहता हूं वो वैसा करके दिखाता है. वो हमेशा कहता है कि वो अपना काम कर देगा. हम सिर्फ उसे यही बताते हैं कि ये मत देखो तुम्हारे सामने कौन बल्लेबाजी कर रहा है. बस अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दो.''
हालांकि इस जीत के बाद बी प्वाइंट्स टेबल में केकेआर की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. केकेआर अब तक खेले गए 8 में से तीन ही मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. केकेआर का नेट रन रेट हालांकि मुंबई इंडियंस से बेहतर है. फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में केकेआर सातवें पायदान पर बनी हुई है.