KKR vs PBKS, Nitish Rana: आईपीएल 2023 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराया. कोलकाता के ईडन गार्डन में आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मैच में PBKS ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए. कप्तान शिखर धवन ने अर्धशतक लगाया. जवाब में कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन बनाए और 5 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. आखिरी ओवर में KKR को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे. अर्शदीप सिंह ने पंजाब को जीत दिलाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह ने विजयी शॉट लगाकर अपनी टीम को दो अंक दिलाए. 


राणा ने बताया प्लान


आईपीएल 2023 में कोलकाता की यह 5वीं जीत है. इसके साथ ही नितिश राणा की टीम अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गई है और उसने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. जीत के बाद कोलकाता के कप्तान नीतिश राणा ने कहा, जब मैं बैटिंग कर रहा था तो मेरा यही प्लान था कि मैं एक एंड पर टिककर बल्लेबाज करना है. वेंकी के टखने में समस्या थी इसलिए हम इधर-उधर एक बड़ा ओवर करने की कोशिश कर रहे थे. 10 मैच हो चुके है, हम सभी रसेल की उस एक पारी के आने का इंतजार कर रहे थे. वह एक पारी दूर थे, मैं उनका समर्थन करता रहा और कहता रहा कि आपने बहुत कुछ किया है और आप 100% हमें मैच जिताएगा.


रिंकू ने इस साल बहुत कमाया


राणा ने कहा कि यह पिच घरेलू फायदे का भी अहसास करा रही थी. हमारे गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में खराब गेंदबाजी की, मैं गुस्से में था क्योंकि यह 160-165 रन का विकेट था. मैं बस रिंकू सिंह से कहता रहता हूं, अपने आप पर विश्वास करो क्योंकि आपने जो हासिल किया है वह कुछ ऐसा है जो बहुत से लोग नहीं करेंगे. जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो दर्शक 'रिंकू, रिंकू' के नारे लगा रहे थे. इस साल उन्होंने इतना ही कमाया है. 


ये भी पढ़ें:


KKR vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को चटाई धूल, अंतिम गेंद पर 5 विकेट से जीता मैच