आईपीएल के 16वें सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने नए कप्तान का एलान कर दिया है. स्टार बल्लेबाज नितीश राणा आईपीएल के 16वें सीजन में केकेआर की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. पिछले कई सालों के साथ जुड़े हुए नितीश राणा को श्रेयस अय्यर के स्थान पर टीम का कप्तान बनाया गया है. चोटिल होने की वजह अय्यर आईपीएल के 16वें सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.


नितीश राणा 2018 से ही केकेआर के साथ जुड़े हुए हैं. हालांकि पहले शार्दुल ठाकुर, नरेन और रसेल का नाम भी केकेआर के नए कप्तान के रूप में सामने आ रहा था. लेकिन फ्रेंचाइजी ने भारतीय बल्लेबाज पर भरोसा जताते हुए उन्हें कप्तानी का जिम्मा दिया है. यह पहला मौका होगा जब राणा आईपीएल में किसी टीम की अगुवाई करते हुए नज़र आएंगे.


बतौर बल्लेबाज आईपीएल में राणा का रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है. नितीश राणा ने 2016 में मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू किया था. अपने दूसरे ही सीजन में राणा ने 300 से ज्यादा रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. हालांकि 2018 के मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने नितीश राणा को साइन कर लिया था. उसके बाद से राणा फ्रेंचाइजी के लिए पांच सीजन खेल चुके हैं.


क्यों मिली टीम की कमान


अभी तक राणा के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 91 मैचों में करीब 28 के औसत से 2181 रन बनाए हैं. राणा ने आईपीएल में 15 अर्धशतक भी लगाए हैं. हालांकि टॉप ऑर्डर में खेलने के बावजूद नितीश अभी तक आईपीएल में कोई सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं. साल 2021 में नितीश राणा को श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की ओर से वनडे और टी20 में डेब्यू का मौका भी मिला था.


राणा को टीम की कमान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से मिली है. पिछले साल केकेआर ने अय्यर को बतौर कप्तान टीम के साथ जोड़ा था. लेकिन बीते एक साल में अय्यर को कमर के दर्द की समस्या से जूझना पड़ रहा है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में अय्यर के कमर का दर्द फिर से उभर आया और उन्हें मैदान पर वापसी करने में 6 महीने से अधिक का वक्त लग सकता है.