IPL 2023: जियो सिनेमा पर फ्री में आईपीएल मैच देखने के दिन जल्द होंगे खत्म, आ सकती है नई प्राइज लिस्ट
Jio Cinema: आईपीएल 2023 के बीच बड़ी खबर सामने आई. जियो जल्द ही फ्री कॉन्टेंट खत्म कर सकता है. इस साल जियो सिनेमा पर IPL 2023 फ्री में स्ट्रीम हो रहा है.
![IPL 2023: जियो सिनेमा पर फ्री में आईपीएल मैच देखने के दिन जल्द होंगे खत्म, आ सकती है नई प्राइज लिस्ट No More free IPL 2023 on Jio Cinema app will start charging users for its content know details IPL 2023: जियो सिनेमा पर फ्री में आईपीएल मैच देखने के दिन जल्द होंगे खत्म, आ सकती है नई प्राइज लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/b1415bca4290f5565d94844dccd3cfd11681700844301582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jio Cinema, IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले जियो ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया था. आईपीएल 16 जियो सिनेमा पर फी में लाइव स्ट्रीम हो रहा है. इस साल लोगों ने जियो सिनेमा पर व्यूवरशिप के कई रिकॉर्ड्स तोड़े. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो जल्द ही फ्री सेवाएं बंद कर सकता है. बाकी ओटीटी एप की तरह जियो भी अपने यूजर्स से चार्ज लेगा. रिपोर्ट्स की माने तो प्लेटफॉर्म पर 100 से अधिक नई मूवीज और वेब सीरीज़ एड की जाएंगी. जियो बाकी एप ओटीटी एप के साथ मुकाबले के लिए ऐसा कर सकता है.
क्या अब फ्री में नहीं देख पाएंगे आईपीएल?
आईपीएल 16 का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा. रिपोर्ट्स की माने तो जियो आईपीएल के फाइनल के बाद अपने यूजर्स से पैसे चार्ज करना शुरू करेगा. कंपनी के मीडिया और कंटेंट बिजनेस की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे ने ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जियो सिनेमा अपने प्लेटफॉर्म पर 100 से अधिक फिल्मों और वेब सीरीज़ को जोड़ना का प्लान बना रहा है. अब देखना होगा कि जियो किस प्लान के साथ आता है. वहीं बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म को देखते हुए जियो किस प्राइज़ लिस्ट के साथ आएगा, ये देखना दिलचस्प होगा.
क्या होगी प्राइज़ लिस्ट?
जियो सिनेमा अपने यूजर्स से कितना पैसा चार्ज करेगी, एप की प्राइज़ लिस्ट क्या होगी? अभी ये तय होना बाकी है. ज्योति देशपांडे ने अपने इंटरव्यू में बताया कि क्यों जियो की ओर से ऐसा करना की योजना बनाई जा रही है. ऐसा कंपनी के रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए और भारतीय मार्केट में मौजूद प्लेटफॉर्म के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए कर सकती है. अध्यक्ष ज्योति देशपांडे ने इस बात का भी खुलासा किया कि प्लेटफॉर्म पर नया कॉन्टेंट 28 मई से पहले ही उपलब्ध होगा. हालांकि अभी दर्शक फ्री मैच का लुत्फ ले पाएंगे.
ये भी पढें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)