French Open 2022: जोकोविच का फ्रेंच ओपन में खेलने का रास्ता हुआ साफ, सामने आई ये बड़ी जानकारी
डेनिल मेदवेदेव भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन उन्हें तटस्थ खिलाड़ियों के रूप में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी जाएगी. रूस और यूक्रेन के बीच जारी विवाद की वजह से ये निर्णय लिया गया है.
सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच इस साल फ्रेंच ओपन में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. टेनिस टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा जारी किये गए बयान में कहा गया है कि अगर फ्रांस में कोरोना वायरस की स्थिति सम्मान रहती हैं तो कोरोना के खिलाफ वैक्सीन ना लेने के बाद भी सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं.
डेनिल मेदवेदेव भी ले सकते हैं हिस्सा
इसके अलावा दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन उन्हें तटस्थ खिलाड़ियों के रूप में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी जाएगी. रूस और यूक्रेन के बीच जारी विवाद की वजह से ये निर्णय लिया गया है.
फ्रेंच टेनिस महासंघ के अध्यक्ष जाइल्स मोरेटन ने जारी किया बयान
इसको लेकर फ्रेंच टेनिस महासंघ के अध्यक्ष जाइल्स मोरेटन ने अपने बयान में कहा है कि जोकोविच फ्रेंच ओपन खेलने के लिए स्वतंत्र है. लेकिन अगर आने वाले समय में कोरोना वायरस से हालात बिगड़ते हैं तो फ्रांस के अधिकारी नई पाबंदियां लागू कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं ले पाए थे हिस्सा
वैक्सीन ना लेने की वजह से जोकोविच को कानूनी लड़ाई के बाद जनवरी में ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया गया था. जिस वजह से वो ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेल पाए थे.
ये भी पढ़ें:
IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग
Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच