अब इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर अक्षर पटेल ने उठाए सवाल, बताया इससे क्या हो रहा है नुकसान
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने गुजरात के खिलाफ बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में धमाकेदार प्रदर्शन किया. टीम के जीत के बाद उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर पर सवाल खड़े किए.
![अब इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर अक्षर पटेल ने उठाए सवाल, बताया इससे क्या हो रहा है नुकसान Now Axar Patel raised questions on Impact Player rule told what harm is being caused by it IPL 2024 अब इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर अक्षर पटेल ने उठाए सवाल, बताया इससे क्या हो रहा है नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/613bc92b6c7088f42d1e3395a4ded9761714045257568143_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Axar Patel on Impact Player Rule: आईपीएल 2024 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच हुआ. इस मैच में दिल्ली के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, दिल्ली को जिताने के बाद अक्षर पटेल ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर सवाल खड़े कर दिए. अक्षर का मानना है कि इम्पैक्ट खिलाड़ी के नियम से ऑलराउंडर खिलाड़ी की भूमिका खतरे में है.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल ने 43 गेंद में 66 रन बनाये और कप्तान ऋषभ पंत के साथ दिल्ली कैपिटल्स को संकट से निकालकर चार विकेट पर 224 रन तक पहुंचाया. दिल्ली के तीन विकेट एक समय 44 रन पर गिर गए थे. ऐसे में अक्षर ने पहले समझबूझ से बैटिंग की और फिर गियर बदलकर रनों की रफ्तार बढ़ा दी. बाद में उन्होंने गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया. दिल्ली ने यह मैच चार रन से जीता.
मैच के बाद अक्षर पटेल ने कहा, एक हरफनमौला खिलाड़ी होने के नाते मेरा मानना है कि इम्पैक्ट खिलाड़ी के नियम से हरफनमौलाओं की भूमिका खतरे में है. हर टीम इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर विशुद्ध बल्लेबाज या गेंदबाज चाहती है. हरफनमौलाओं का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. इम्पैक्ट खिलाड़ी के नियम से हर टीम यह सोचकर उतरती है कि उसके पास छह बल्लेबाज या गेंदबाज हैं. इससे कई बार कन्फ्यूजन भी हो जाता है.
बता दें कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर कई क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटर सवाल खड़े कर चुके हैं. आरसीबी के महिपाल लोमरोर और मोहम्मद सिराज ने भी खुलकर इस नियम की आलोचना की थी. वहीं मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम की आलोचना कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)