Watch: मलिंगा जैसा एक्शन और बुमराह जैसी यॉर्कर... फिर भी इस गेंदबाज को हार्दिक पांड्या नहीं दे रहे मौका
IPL 2024: मुंबई इंडियंस के पास एक ऐसा गेंदबाज है, जिसका एक्शन लसिथ मलिंगा जैसा है और उनके पास सटीक यॉर्कर भी हैं. उनकी जसप्रीत बुमराह के साथ जुगलबंदी MI को गेंदबाजी में सहारा दे सकती है.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की हालत कुछ खास अच्छी नहीं है. आईपीएल 2024 में MI अभी तक खेले 7 मैचों में केवल 3 जीत दर्ज कर पाई है और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है. विशेष रूप से डेथ ओवरों में गेंदबाजी मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक कमजोर कड़ी साबित हुई है. पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में आशुतोष शर्मा ने मुंबई के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी थी. वहीं CSK के खिलाफ मैच में भी डेथ ओवरों में हार्दिक पांड्या और आकाश मधवाल की जमकर कुटाई हुई थी. इस सबके बावजूद कप्तान हार्दिक पांड्या और MI मे मैनेजमेंट ने नुवान तुषारा को बेंच पर बैठाया हुआ है.
नुवान तुषारा के पास है सटीक यॉर्कर
नुवान तुषारा को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 4.80 करोड़ रुपए देकर खरीदा था. उनके पास मलिंगा जैसा एक्शन है और जसप्रीत बुमराह जैसी सटीक यॉर्कर भी है. तुषारा ने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रीलंका के लिए 8 टी20 मैच खेलते हुए 11 विकेट चटकाए हैं. हालांकि जसप्रीत बुमराह लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन अन्य गेंदबाजों से उन्हें मदद नहीं मिल रही है. यहां तक कि कप्तान पांड्या CSK के खिलाफ 1 ही ओवर में 26 रन लुटा बैठे थे. ऐसे में लगभग 5 करोड़ के विकेट-टेकिंग गेंदबाज नुवान तुषारा को बेंच पर बैठाना मुंबई इंडियंस के हित में नहीं है. तुषारा ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में हैट्रिक लेकर सनसनी फैला दी थी. उनके एक्शन को पढ़ पाना आसान नहीं है.
View this post on Instagram
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी अभी तक अच्छा करती आई है क्योंकि टीम आईपीएल 2024 में खेले गए 7 मैचों में 5 बार 180 से अधिक रन बना चुकी है. मगर गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा की जुगालबंदी देखने को मिल जाए तो MI के गेंदबाजी अटैक को भेद पाना किसी टीम के लिए आसान नहीं होगा. मुंबई की गेंदबाजी में खस्ता हालत इसी से बयां हो जाती है कि गेराल्ड कोएत्ज़ी ने अभी तक 12 विकेट तो लिए हैं, लेकिन करीब 10 के इकॉनमी रेट से रन भी लुटाए हैं. वहीं टीम की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज आकाश मधवाल हैं, जिनके नाम अभी केवल 5 विकेट हैं. टीम केवल 2 गेंदबाजों के आधार पर आगे बढ़ रही है, ऐसे में तुषारा को प्लेइंग इलेवन में लाना MI को मजबूती देने का काम करेगा.
यह भी पढ़ें:
इस दिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए होगा टीम इंडिया का ऐलान, ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम