World Cup 2023: आईसीसी ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैचों की तारीख और वेन्यू का किया एलान, ये होगा फॉर्मेट
World Cup 2023 Qualifiers: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसका आयोजन 18 जून से 9 जुलाई तक जिंबाब्वे में किया जाएगा.
World Cup 2023 Qualifiers Matches: इस साल भारतीय सरजमीं पर 50 ओवर वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का आयोजन किया जाएगा. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसका आयोजन 18 जून से 9 जुलाई तक जिंबाब्वे में किया जाएगा. वर्ल्ड कप क्वालीफायर में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जबकि इस क्वालीफायर के जरिए दो टीमें वर्ल्ड कप मेन राउंड में अपनी जगह पक्की करेगी. इसके अलावा 10 टीमों को पांच-पांच टीम के दो ग्रुप में बांटा गया है.
क्या होगा क्वालीफायर राउंड का फॉर्मेट?
जिंबाब्वे के अलावा वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, नेपाल और अमेरिका को ग्रुप ए में रखा गया है. जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई की टीमें हैं. आईसीसी शेड्यूल के मुताबिक, ग्रुप स्टेज में सारी टीमें एक-दूसरे से एक-एक मुकाबला खेलेंगी अैर फिर प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष तीन टीम सुपर छह चरण में जगह बनाएंगी. सुपर छह चरण में वे उन टीमों के खिलाफ खेलेंगी जिनसे वे ग्रुप चरण में नहीं खेली हैं. इसके अलावा सुपर सिक्स राउंड में जगह बनाने वाली टीमों को अपने ग्रुप से इस चरण में जगह बनाने वाली टीमों पर पहले चरण में मिली जीत के अंक भी मिलेंगे. वहीं, फाइनल में जगह बनाने वाली दोनों टीम विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करेंगी.
कहां-कहां खेल जाएंगे मुकाबले?
आईसीसी शेड्यूल के मुताबिक, बुलावायो के क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब और बुलावायो एथलेटिक क्लब तथा हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब और ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब में टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, इस क्वालीफार राउंड में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि 9 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर फाइनल मैच पर खेला जाएगा. जिंबाब्वे टूर्नामेंट के पहले दिन हरारे स्पोर्ट्स क्लब में नेपाल के खिलाफ खेलेगा. नेपाल की नजरें पहली बार 50 ओवर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाइ करने पर होंगी. इसके अलावा दो बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी वेस्टइंडीज भी 18 जून को पड़ोसी देश अमेरिका के खिलाफ ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब में उतरेगा.
ये भी पढ़ें-