IPL: 97 गेंद 20 छक्के और 229 रन, आज ही के दिन विराट और एबी ने रचा था इतिहास
On This Day In IPL 2016: सात साल पहले यानी IPL 2016 में आज ही के दिन (14 मई) विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने IPL की सबसे बड़ी 229 रनों की साझेदारी की थी.
Highest Partnership In IPL History: आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है. दोनों खिलाड़ियों ने 7 साल पहले यानी 2016 में आज ही के दिन (14 मई) IPL की सबसे बड़ी साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. गुजरात लायंस के खिलाफ विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने तूफानी पारियां खेल कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
आईपीएल 2016 में गुजरात के खिलाफ एबी और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 229 रन जोड़े थे. इस साझेदारी में दोनों के बल्ले से कुल 20 छक्के निकले थे. वहीं साझेदारी का स्ट्राइक रेट 236.08 का रहा था. कोहली और डिविलियर्स ने महज़ 97 गेंदों में यह कारनामा किया था.
कोहली और डिविलियर्स दोनों ने जड़े थे शतक
मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी ने पहला विकेट 3.5 ओवर में क्रिस गेल का गंवा दिया था, जो 13 गेंदों में महज़ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर विराट कोहली ने ऐसिताहिक पारियां खेलीं.
एबी डिविलियर्स ने 52 गेंदों में 248.08 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 129* रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 10 चौके और 12 छक्के शामिल रहे थे. वहीं विराट कोहली ने 55 गेंदों का सहारा लेते हुए 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 198.18 का रहा था.
#OnThisDay in 2016, we witnessed the highest partnership in IPL history! 🔥
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 14, 2023
🆎 🤝 👑 🆚 GL
Runs: 2️⃣2⃣9⃣ 😶🌫️
Balls: 9⃣7⃣ 😵💫
SR: 2️⃣3⃣6⃣.0️⃣8️⃣ 🥵
AB and Virat both brought up their third IPL centuries respectively, to help us register our highest-ever margin of victory by 1⃣4⃣4⃣… pic.twitter.com/A3HvLDOdSj
आईपीएल इतिहास में दर्ज की थी दूसरी सबसे बड़ी जीत
आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बोर्ड पर लगाए थे. रनों का पीछा करने उतरी गुजरात लायंस 18.4 ओवर में महज़ 104 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. इस तरह से आरसीबी ने 144 रनों से जीत अपने नाम की थी. यह आईपीएल इतिहास में अब तक दूसरी सबसे बड़ी जीत है. यह मैच बैंगलोर में ही खेला गया था.
आईपीएल में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के मामले में मुंबई इंडियंस अव्वल नंबर पर है. मुंबई ने 2017 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 146 रनों से जीत अपने नाम की थी.
ये भी पढ़ें...