(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
On This Day: विराट कोहली और AB de Villiers ने 8 साल पहले बनाया IPL रिकॉर्ड, अब तक कोई हिला नहीं सका
Virat Kohli and AB de Villiers: आरसीबी के विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने आज ही के दिन 8 साल पहले सबसे बड़ी साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अब तक कोई नहीं तोड़ सका.
Virat Kohli and AB de Villiers Record: विराट कोहली आईपीएल 2024 में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. कोहली के लिए 2024 का आईपीएल उनके करियर का दूसरा बेस्ट आईपीएल रहा है. 2016 में 973 रनों का आंकड़ा छूने के बाद कोहली ने इस सीज़न (IPL 2024) सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं. इसी बीच हम आपको कोहली और एबी डिविलियर्स का वो रिकॉर्ड बताएंगे, जो उन्होंने 8 साल पहले यानी 2016 में आज ही के दिन (14 मई) बनाया था. लेकिन अब तक उस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ सका है.
दरअसल रनों के लिहाज से आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम पर दर्ज है. दोनों खिलाड़ियों ने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की थी. यह साझेदारी सिर्फ 97 गेंदों में आई थी. साझेदारी में कोहली और डिविलियर्स दोनों ने शतक जड़ा था.
डिविलियर्स ने 52 गेंदों में 10 चौके और 12 छक्कों की मदद से 129* रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 248.08 का रहा था. दूसरी तरफ किंग कोहली ने 55 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 109 रन जड़े थे. इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 198.18 रनों का रहा था. डिविलियर्स और कोहली की शानदार साझेदारी की बदौलत आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 248 रन बोर्ड पर लगाए थे.
The 2x🐐 Showdown! 🔥
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 14, 2024
👽🤝👑 vs GL:
✅ 229-run stand off just 97 balls
✅ Tons for both ABD & Virat
✅ Highest total of IPL 2016#OnThisDay in 2016, our iconic duo recorded the highest partnership in #IPL history which would eventually help us register our highest-ever margin… pic.twitter.com/gFXwSiwdJx
144 रन से मैच जीती थी आरसीबी
बेंगलुरु के खिलाफ मैच में 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात लायंस की टीम 18.4 ओवर में 104 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. टीम के लिए आरोन फिंच ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 38 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाए थे. इस दौरान बेंगलुरु के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा यजवेंद्र चहल ने 3 विकेट अपने नाम किए थे. बाकी सचिन बेबी ने 2 और श्रीनाथ अरविंद ने 1 विकेट चटकाया था.
ये भी पढ़ें...
Watch: फैन ने पैंट में छुपाकर की 'गेंद' चुराने की कोशिश, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा; सामने आया वीडियो