Video: एक ओवर, ज़ीरो रन और 4 विकेट...पंजाब के खिलाफ उमरान मलिक के आखिरी ओवर की पूरी कहानी
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अंतिम ओवर करने आए उमरान मलिक ने बिना कोई रन दिए तीन विकेट झटके. इस ओवर में एक खिलाड़ी रन आउट भी हुआ. इस तरह 20वें ओवर में कुल चार विकेट गिरे.
![Video: एक ओवर, ज़ीरो रन और 4 विकेट...पंजाब के खिलाफ उमरान मलिक के आखिरी ओवर की पूरी कहानी One over, zero runs and 4 wickets...Full story of Umran Malik last over against Punjab pbks vs srh Video: एक ओवर, ज़ीरो रन और 4 विकेट...पंजाब के खिलाफ उमरान मलिक के आखिरी ओवर की पूरी कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/17/4a6cc5b79c3de5fe6ee146994a62de16_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PBKS vs SRH: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का 28वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. SRH की इस जीत में स्पीडस्टार उमरान मलिक का अहम योगदान रहा. इस मैच में उन्होंने कुल चार विकेट चटकाए. खास बात यह रही कि उन्होंने 20वां ओवर मेडन फेंका.
हैदराबाद के लिए अंतिम ओवर करने आए उमरान मलिक ने बिना कोई रन दिए तीन विकेट झटके. इस ओवर में एक खिलाड़ी रन आउट भी हुआ. इस तरह 20वें ओवर में कुल चार विकेट गिरे. उमरान ने अपने चार ओवर में एक मेडन के साथ 28 रन देकर चार विकेट चटकाए.
आखिरी ओवर की पूरी कहानी-
पहली बॉल- उमरान के सामने ओडियन स्मिथ, कोई रन नहीं
दूसरी बॉल- उमरान के सामने ओडियन स्मिथ, और आउट
तीसरी बॉल- उमरान के सामने राहुल चाहर, कोई रन नहीं
चौथी बॉल- उमरान के सामने राहुल चाहर, बोल्ड
पांचवीं बॉल- उमरान के सामने वैभव अरोड़ा, बोल्ड
छठी बॉल- उमरान के सामने अर्शदीप सिंह, आउट (रन आउट).
Umran Malik Excellent Spell 🔥 pic.twitter.com/c1wZyYa0ln
— Rohan (@Imrohansharma45) April 17, 2022
16 ओवर में थे पंजाब के 132 रन
गौरतलब है कि एक समय पंजाब किंग्स का स्कोर 16 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन था. शाहरुख खान और लियाम लिविंगस्टोन उस समय क्रीज़ पर थे. ऐसा लग रहा था कि पंजाब आसानी से 170-180 तक पहुंच जाएगी. लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में काफी टाइट लाइन पर गेंदबाजी की. ऐसे में पंजाब की पूरी टीम 151 रनों पर ऑल आउट हो गई.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)