IPL Unwanted Historic Record: आईपीएल 2024 में खूब रिकॉर्ड बन रहे हैं. ज़्यादा रिकॉर्ड ताबड़तोड़ बैटिंग की वजह से बन रहे हैं. लेकिन मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना, जो अब तक आईपीएल के इतिहास में सिर्फ चार बार ही देखने को मिला है और यह अनचाहा रिकॉर्ड गेंदबाज़ों की बदौलत बना.
कोलकाता और मुंबई के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के 51वें मैच में दोनों ही टीमें ऑलआउट हो गई थीं. यह आईपीएल के इतिहास में सिर्फ चौथी बार ऐसा हुआ, जब दोनों टीमें ने अपने-अपने सभी विकेट 10 गंवाए यानी ऑलआउट हुईं.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में 169 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए इस दौरान वेंकटेश अय्यर ने 52 गेंदों में 70 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. फिर जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 18.5 ओवर में 145 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. मैच में केकेआर ने 24 रनों से जीत दर्ज की थी.
आईपीएल में कब-कब ऑलआउट हुईं दोनों टीमें
आईपीएल में सबसे पहले 2010 के सीज़न में डेक्कन चार्जर्स और राजस्थान रॉयल्स टीमें एक ही मैच में ऑलआउट हुई थीं. इसके बाद दोबारा यह कारनामा 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में हुआ था. फिर तीसरी बार 2018 के सीज़न में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों टीमें ऑलआउट हुई थीं. अब 2024 के सीज़न में कोलकाता और मुंबई टीमें ऑलआउट हुईं. चार बार बने इस शर्मनाक रिकॉर्ड में कोलकाता की टीम 3 बार शामिल रही.
मुंबई और केकेआर के गेंदबाज़ों ने किया कमाल
आईपीएल 2024 में अब तक सिर्फ बल्लेबाज़ों का दबदबा दिखाई दिया है. लेकिन, मुंबई और कोलकाता के बीच यह सीज़न का पहला ऐसा मैच देखने को मिला, जहां गेंदबाज़ों ने अपने जौहर दिखाए. मैच में मुंबई के लिए बुमराह और नुवान तुषारा ने सबसे ज़्यादा 3-3 विकेट चटकाए. वहीं, केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें...
'T20 World Cup टीम में हार्दिक पांड्या की जगह रिंकू सिंह...', सरहद पार से आया टीम इंडिया पर बयान