(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India For England Series: मयंक अग्रवाल को नहीं मिली टेस्ट टीम में जगह, जानें उनका हालिया प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा की वापसी हुई है. लेकिन ओपनर बल्लेबाज और पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल को टीम में जगह नहीं मिली है.
Mayank Agarwal: टीम इंडिया जून में इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट मैच खेलेगी. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. दरअसल, पिछले साल जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी, उस वक्त 4 टेस्ट मैच ही खेले गए. उस सीरीज के बाकी बचे 1 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा इस टीम की कमान संभालेंगे. जबकि केएल राहुल का वाइस कैप्टेन की जिम्मेदारी दी गई है. इस सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा की वापसी हुई है. लेकिन ओपनर बल्लेबाज और पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल को टीम में जगह नहीं मिली है. आंकड़ों पर नजर डालें तो मयंक अग्रवाल ने अब तक 21 टेस्ट खेले हैं.
टेस्ट मैच में 41.33 रहा है मयंक का ऐवरेज
मयंक अब तक अपने 21 टेस्ट मैच के करियर में 1488 रन बना चुके हैं. साथ ही 2 डबल सेंचुरी के अलावा 4 सेंचुरी और 6 फिप्टी मयंक के नाम है. इसके अलावा टेस्ट मैचों में मयंक का औसत 41.33 रहा है. जबकि इस ओपनर बल्लेबाज का बेस्ट स्कोर 243 रन है. गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल ने 26 दिसंबर 2018 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना डेब्यू किया था. इसके अलावा मयंक अपने आईपीएल करियर में अब तक 113 मैचों में 2330 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.76 का रहा है. इस सीजन अग्रवाल ने पंजाब किंग्स (PBKS) टीम की कप्तानी की.
पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर रहे फेल
इस सीजन के लिए पंजाब किंग्स (PBKS) ने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ रूपए में रीटेन किया था. मयंक ने अब तक इस सीजन 12 मैचों में 195 रन बनाए हैं. इस दौरान 17.73 का ऐवरेज जबकि 125.00 का स्ट्राइक रेट रहा है. अग्रवाल की कप्तानी में पंजाब किंग्स (PBKS) अब तक 13 मैच खेल चुकी है. इन 13 मैचों में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 मैचों में जीत मिली है, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-
ENG vs IND Test Team: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम इंडिया की घोषणा, देखें किसे-किसे मिली जगह
SRH vs PBKS: हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन