IPL 2023 Orange Cap Race: इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दी जाती है. इस कैप का अपना अलग ही महत्व होता है. आईपीएल 2023 में अगर देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इसलिए ऑरेंज कैप उनके पास है. लेकिन इसके लिए उन्हें कई खिलाड़ियों से तगड़ी चुनौती मिल रही है. आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल 2023 में वे कौन से 5 खिलाड़ी हैं जो ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. 


ऋतुराज गायकवाड़


चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ मौजूदा समय में ऑरेंज कैप होल्डर हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में अब तक सबसे ज्यादा 149 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 2 अर्धशतक लगाने में सफल रहे. आईपीएल के 16वें सीजन में उनका सर्वोच्च स्कोर 92 रन रहा है. वह जिस तरह की फॉर्म में है उससे लगता है कि ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे रहेंगे. 


काइल मेयर्स 


लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज काइल मेयर्स ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं. वह ऋतुराज गायकवाड़ को तगड़ी चुनौती दे रहे हैं. मेयर्स आईपीएल 2023 में अब तक 126 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 73 रन रहा है. 


शिखर धवन


पंजाब किंग्स के कप्तान और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हैं. वह तीसरे नंबर पर हैं. वह आईपीएल में 2023 में अब तक 126 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 86 रन नॉट आउट रहा है. 


विराट कोहली


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर हैं. कोहली ने इस सीजन में शानदार शुरुआत की है. वह आईपीएल 2023 में 2 मैच में अब तक 103 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 82 रन नॉट आउट रहा. 


संजू सैमसन


राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें नंबर पर हैं.  वह आईपीएल 2023 में दो मैचों में 97 रन बना चुके हैं. इस दौरान वह एक अर्धशतक लगाने में सफल रहे. आईपीएल के 16वें सीजन में संजू सैमसन का हाईएस्ट स्कोर 57 रन रहा है. 


यह भी पढ़ें:


Watch: गुरदास मान या अरिजीत सिंह, विराट कोहली को कौन है ज्यादा पसंद? वीडियो में देखें जवाब